जानिए कौन हैं सीधी के पत्रकार कनिष्क तिवारी, जिनके समर्थन में The Public Story के एंकर ने स्टूडियो में उतार दिए कपड़े

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पत्रकार कनिष्ठ तिवारी को पुलिस स्टेशन में बिना कपड़ों के रखने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर पत्रकार कनिष्क तिवारी के साथ अन्य लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वहां कोतवाली पुलिस थाने में अर्धनग्न हालत में नजर आ रहे हैं। जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें एक तरफ कनिष्ठ तिवारी खड़े दिखाई दे रहे हैं। यह पूरा मामला बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के बेटे गुरुदत्त शुक्ला की शिकायत से शुरू हुआ जो इस समय राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

google news

कनिष्ठ तिवारी के ​समर्थन में मीडिया जगत

दरअसल यह मामला जैसे ही सामने आया पूरे प्रदेश में हलचल मची हुई है। एक तरफ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज को दबाने की कोशिश की गई है। यह मामला जैसे ही तूल पकड़ने लगा है तो अब इनके समर्थन में मीडिया भी उतर आया है। दरअसल पत्रकार कनिष्क तिवारी के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार करने के मामले में अब प्रदेश के मीडिया जगत के कई पत्रकार समर्थन में उतर आए हैं। इसी बीच ‘द पब्लिक स्टोरी’ यूट्यूब चैनल द्वारा भी पत्रकार कनिष्क तिवारी को समर्थन मिला है, जहां इस चैनल के एक एंकर प्रशांत शेखर मिश्रा ने पत्रकार कनिष्ठ तिवारी को समर्थन देते हुए स्टूडियो में कपड़े उतार कर एंकरिंग की है। इस दौरान उन्होंने पुलिस और बीजेपी विधायक को जमकर कोसा और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज को दबाने की बात कही है।

ऐसे शुरू हुआ ये पूरा मामला

यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के सीधी जिले की कोतवाली थाने से जुड़ा है, नीरज कुंदेर नाम के एक कलाकार ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर विधायक केदारनाथ शुक्ला और उनके बेटे के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था। इसके बाद विधायक के बेटे गुरुदत्त शुक्ला ने सिटी कोतवाली थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। वहीं जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में 2 अप्रैल को नीरज कुंदेर को गिरफ्तार कर लिया ।वहीं इस मामले में कई कलाकार और पत्रकार कनिष्क तिवारी के विरोध में थाने का घेराव करने पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे ।इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनके साथ दुर्व्यवहार कर अर्धनग्न हालत में थाने में डाल दिया था।

विधायक ने दी सफाई

मामला तूल पकड़ने लगा तो इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी हस्तक्षेप करना पड़ा ।वहीं नवभारत टाइम्स डॉट. कॉम से फोन पर बात करते हुए बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का कहना है की फर्जी आईडी बनाकर एक व्यक्ति उनके परिवार पर लगातार टिप्पणी कर रहा था। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जांच के बाद उसे पकड़ लिया गया इसके बाद उनके लोगों के द्वारा थाने में घेराव कर प्रदर्शन किया गया, लेकिन पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ लिया। वहीं केदारनाथ शुक्ला ने आगे कहा कि उसमें एक यूट्यूबर है, एक निजी चैनल का आईडी डाले हुए हैं। उस चैनल में उसकी एक रिकॉर्डिंग भी नहीं है। वहीं लगातार यूट्यूब चैनल पर मेरे खिलाफ अनर्गल बातें चला रहा था ।जबकि मैंने अपनी तरफ से उसके खिलाफ कुछ भी नहीं किया वहां पत्रकार नहीं है।

google news

फिलहाल पत्रकार कनिष्क तिवारी को मीडिया जगत का समर्थन मिल रहा है। कई पत्रकार इनके समर्थन में उतर आए हैं और वहां भी बिना कपड़े न्यूज़ स्टूडियो में रिपोर्टिंग करते हुए नजर आ रहे है। बहरहाल अब देखना यह होगा कि इस मामले में आगे किस तरह की कार्रवाई की जाती है, लेकिन शुक्रवार की बात करें तो डीजीपी और रीवा आईजी को नोटिस जारी कर दिया है और लगातार मामले की जांच की जा रही है।