जानिए आखिर क्यों की राज्यपाल ने गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की तारीफ

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा हर वक्त अपने काम में व्यस्त रहते हैं। मुख्यमंत्री से लेकर हर वर्ग गृहमंत्री की तारीफों में पुल बांध चुके हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान माननीय राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने गृहमंत्री की खूब तारीफ की इसमें उन्होंने कहा हमारा गृहमंत्री ऐसा है जो खुद की जान की परवाह किए बिना दूसरों की सुरक्षा करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल खरीफ की फसल के दौरान ग्वालियर चंबल में बाढ़ आ गई थी। इस दौरान अतिवृष्टि की वजह से किसानों की फसलें चौपट हो गई थी। बाढ़ का जायजा लेने के लिए गृहमंत्री खुद मौका स्थल पर पहुंचे थे लेकिन अचानक जल प्रलय में घिर गए थे इस दौरान उन्हें एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर से बाहर निकाला गया था।

google news

बता दें कि गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा बाढ़ पीड़ितों को बचाने के लिए रेस्क्यू करने के लिए वहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाढ़ क्षेत्रों का जायजा लेने के दौरान पीड़ितों को मदद का आश्वासन भी दिया था।

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने की तारीफ

आपकी जानकारी के लिए बता दें राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद स्थित होमगार्ड मुख्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान राजपाल मंगू भाई पटेल ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की काफी तारीफ की। वहीं खुद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी इस दौरान मौजूद थे।

शिल्प उपवन का किया लोकार्पण

कार्यक्रम में गृह मंत्री और राज्यपाल ने शिल्प उपवन का लोकार्पण किया और फोटो गैलरी भी देखी। गृह मंत्री ने होमगार्ड जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि जब होमगार्ड जवान मौके पर पहुंचे थे तो लोग उन्हें देखकर राहत महसूस करते हैं। इन जवानों की हर विपरीत परिस्थितियों में खुद को साबित किया है।

google news