मध्यप्रदेश के लाल भूपेंद्र चौधरी का कौन बनेगा करोड़पति में कमाल, एक करोड़ के सवाल तक पहुंचे

Bhupendra Chaudhary KBC : किसी भी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात को अपना बना सकते हैं, कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मध्यप्रदेश के एक छोटे से गांव से आने वाले भूपेंद्र ने जो आज कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर पहुंचकर पूरे मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। भूपेंद्र 50 लाख रुपए जीत चुके हैं, और जल्द ही एक करोड़ के सवाल का जवाब देते हुए नजर आने वाले हैं। भूपेंद्र का यह शो 10 नवंबर को देखने को मिलेगा।

google news
Bhupendra Chaudhary KBC Sagar Khurai

बता दें कि भूपेंद्र सागर जिले की खुरई तहसील के एक छोटे से गांव खेजरा इज्जत के रहने वाले हैं। इतना ही नहीं वह मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं। लेकिन आज कौन बनेगा करोड़पति जैसे इतने पॉपुलर मंच पर अपने परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं। भूपेंद्र का अब तक का खेल काफी सराहनीय रहा है जिसकी महानायक अमिताभ बच्चन ने भी जमकर तारीफ की है। अपनी जानने के बारे में बताते हुए भूपेंद्र कहते हैं। उनका बेटा उनको अपना रोल मॉडल मानता है।

भूपेंद्र काफी अच्छा नॉलेज रखते हैं ऐसे में अपने बेटे की पूरी जानकारी वहां खुद अपने आप से साझा करते हैं ऐसे में उन्हें घर में गूगल के नाम से भी जाना जाता है। यहां तक पहुंचने के सफर के बारे में उनके परिवार वालों का कहना है कि भूपेंद्र को पिछले 21 सालों से कौन बनेगा करोड़पति में जाने का जुनून सवार था उन्होंने जब टीवी खरीदा था। इसके बाद से ही लगातार वह कौन बनेगा करोड़पति के हर एक शो को देखने आ रहे हैं।

लड़कियां कहती है ‘शाहरुख खान’

उन्होंने साल 2000 में नौकरी के दौरान टीवी खरीदा और जब से ही कौन बनेगा करोड़पति देखते आ रहे हैं। आज उनका सपना साकार हो चुका है इस बारे में उनके 66 वर्षीय पिता बसंत चौधरी बताते हैं। आज उन्हें बेटे को टीवी पर देखकर काफी खुशी हो रही है, खासकर के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने देख कर बहुत ज्यादा खुशी हो रही है उनकी मां कहती है कि भूपेंद्र को कौन बनेगा करोड़पति का जुनून कुछ ऐसा सामान था कि वह खाना पीना तक छोड़ दिया करता था।

google news

आज पूरे परिवार के साथ ही पूरे गांव कौन पर नाराज हैं उन्होंने इतने छोटे कस्बे से निकलकर मायानगरी मुंबई तक का सफर तय किया और आज महानायक के सामने एक करोड़ के सवाल तक पहुंच गए हैं भूपेंद्र का एक अपना ही जुनून था और साथ ही बेटे की उम्मीद दोनों के चलते उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया हालांकि या भूपेंद्र एक करोड़ के सवाल का सही जवाब दे पाते हैं या नहीं इसके लिए तो थोड़ा इंतजार करना होगा।

Bhupendra Chaudhary KBC Sagar Khurai 1

लेकिन सोनी टीवी की तरफ से प्रोमो जारी किया गया है जो काफी चर्चाओं में हैं। जानकारी के लिए बता दें कि भूपेंद्र से पहले भी कई कंटेस्टेंट कौन बनेगा करोड़पति पर जाकर मध्य प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। लेकिन इतनी बड़ी राशि तक पहुंचने का सफर भूपेंद्र से कर पाए हैं यदि एक करोड़ के सवाल का सही जवाब दे पाते हैं तो कौन बनेगा करोड़पति में इस तरह का कारनामा करने वाले मध्यप्रदेश के इकलौते कंटेस्टेंट बन जाएंगे।