क्रिकेट में नाम कमाने के लिए छोड़ा था घर, 9 साल बाद घर लौटा कुमार कार्तिकेय को देखकर छलकी मां की आंखें

क्रिकेट की दुनिया में कई खिलाड़ी हैं। जिन्होंने अपने दम पर अपनी काबिलियत के बलबूते सफलता हासिल की ।है ऐसे में हम आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी कुमार कार्तिकेय सिंह के बारे में बता रहे हैं। जिन्होंने आईपीएल से लेकर मध्य प्रदेश की रणजी ट्रॉफी में काफी नाम कमाया है, लेकिन जितना आपको सरल लग रहा है उससे कई गुना कठिन तपस्या कर इस सफलता को हासिल की है। कुमार कार्तिकेय ने इस सफलता को हासिल करने के लिए अपना घर बार तक छोड़ दिया था और 9 साल बाद जब अपने घर लौटा तो कुमार कार्तिकेय की मां की आंखें छलक पड़ी।

google news

9 साल बाद गले लगे तो झलके मां के आंसू

कुमार कार्तिकेय ने आईपीएल से लेकर रणजी ट्रॉफी में काफी नाम कमाया है ।9 साल से भी अधिक वक्त के बाद अपने बच्चे को देखा तो कुमार कार्तिकेय की मां अपने आंसू नहीं रोक पाई। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपनी चमक बिखेर चुके कुमार कार्तिकेय सिंह सालों बाद कानपुर में अपने घर पहुंचे और मां सुनीता सिंह के फोटो से शब्द नहीं निकल रहे थे। बस खुशी के आंसू बह रहे थे।

क्रिकेट में नाम कमाने के लिए छोड़ा था घर

कुमार कार्तिकेय ने क्रिकेट में बड़ा नाम कमाने के लिए अपना घर बार तक छोड़ दिया था और यह कसम खाई थी तब तक सफलता नहीं मिलेगी। तब तक घर का मुंह नहीं देखेंगे। उत्तर प्रदेश में किस्मत ने साथ नहीं दिया तो दिल्ली पहुंच गए ।मगर यहां भी बात नहीं बनी तो अपने कोच की सलाह पर मध्य प्रदेश की ट्रेन पकड़ ली। मध्य प्रदेश की माटी में कुमार कार्तिकेय की जिन्होंने ऐसी फिरकी ली। पहले रणजी टीम पहुंचे और मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार रणजी चैंपियन भी बनाया।

मां ने बनाई भिंडी की सब्जी और सेवई

कुमार कार्तिकेय ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है ।मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार रणजी ट्रॉफी विजेता रही है। इस दौरान आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से अपनी चमक बिखेरी। कानपुर के रेलवे स्टेशन पर जैसे ही कुमार कार्तिकेय को देखा उनकी मां सुनीता सिंह की आंखे भर आई और अपने जिगर के टुकड़े को गले लगा लिया। कुछ बोली नहीं बस रोने लगी। कुमार कार्तिकेय ने कहा रेलवे स्टेशन का पूरा परिवार मेरी अगवानी करने के लिए पहुंचा पुराने दोस्त भी थे। यह देख कर बहुत खुशी हुई ।मैं थोड़ा भावुक हो गया मां ने मेरी पसंद की भिंडी की सब्जी और सेवई बनाई थी।

google news