दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की गिरी ब्रैंड वेल्यू, 2 सालों में बल्ले के खामोश रहने से हुआ करीब 400 करोड़ का घाटा

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जिनका बल्ला काफी दिनों से खामोश बैठा है। विराट कोहली का प्रदर्शन बीते 2 सालों में बहुत ही निराशाजनक रहा है। इनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। वहीं इस समय विराट कोहली आईपीएल में रायल चैलेंजर बेंगलौर की तरफ से मैच खेल रहे हैं। वहीं विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं होने की वजह से उनकी लगातार ब्रांड वैल्यू गिरती जा रही है। 2022 में विराट कोहली की ब्रैंड वेल्यू 238 मिलियन अमेरिकी डालर थी। यानी कि विराट कोहली को 18000 करोड रुपए मिलते थे, लेकिन अब उनकी ब्रैंड वेल्यू महज 186 मिलियन अमेरिकी डालर रह गई है।

google news

विराट कोहली की लगातार गिर रही ब्रैंड वेल्यू

विराट कोहली भारतीय टीम में शानदार प्रदर्शन करते हैं, लेकिन 2 साल से उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला। अगर बात महामारी के दौर की करें तो इसमें भी विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। वहीं बीते दिनों विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी थी। इसके साथ ही वहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ चुके हैं। इसके साथ ही आईपीएल में आरसीबी के कप्तान भी नहीं रहे हैं। ऐसे में विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

अगर उनकी ब्रैंड वेल्यू की बात करें तो लगातार गिरावट की ओर जा रही है। विराट कोहली की कमाई की बात करें तो 2020 में 1800 करोड रुपए थी, लेकिन 2021 में उनकी कमाई 1400 करोड़ के आसपास रह गई है। यानी कि उनकी कमाई में 52 मिलियन डॉलर की कमी आई है। पहले 2021 में 186 मिलियन अमेरिकी डालर कमाई थी। विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं होने की वजह से लगातार ब्रैंड वेल्यू गिरती जा रही है।

एमएस धोनी की बड़ी कमाई

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो कमाई में इस बार काफी इजाफा हुआ है। धोनी ने 2021 में प्रमोशन और विज्ञापनों के जरिए 463 करोड रुपए की कमाई की है। हालांकि धोनी के लिए यह बात अच्छी नहीं है कि वहां एन्डॉर्समेंट से कमाई करने वाली 5 भारतीयों की सूची से बाहर हो गए। दरअसल धोनी क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की तारा टाइमलेस ब्रैंड बन गए हैं डफ एंड फेल्प्स के एमडी अभी रंजन ने इसके बारे में जानकारी दी।

google news

नंबर वन पर बने हुए है विराट कोहली

बता दें कि विराट कोहली की ब्रैंड वेल्यू भले ही गिर गई हो लेकिन आज भी भारत के नंबर वन सेलिब्रिटी ब्रांड एन्डॉर्समेंट एक कमाई करने के मामले में विराट कोहली 52 मिलियन डालर के नुकसान के बावजूद देश में पहले नंबर पर बने हुए हैं। वहीं विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर सिंह का नाम आता है। यहां 158 मिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि अक्षय कुमार दूसरे स्थान से 140 मिलियन डालर के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

इस साल झेलना पड़ सकता है नुकसान

बता दें 2022 में विराट कोहली को ब्रैंड वेल्यू में काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है, क्योंकि उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने के साथ ही आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ चुके हैं। ऐसे में उनकी चमक कुछ फीकी पड़ सकती है। वहीं 2019 से ही अपने अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन 2 सालों में भी अभी तक उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। इसका असर अब उनकी ब्रैंड वेल्यू पर सीधा पढ़ते हुए नजर आ रहा है। अगर विराट कोहली जल्द ही कोई अच्छा खासा प्रदर्शन या फिर उनका बल्ला नहीं चला तो उनकी कमाई के साथ ही उनकी ब्रैंड वेल्यू भी गिर सकती है।