Lenovo V15: लेनोवो कंपनी ने लांच किया ये लैपटॉप, कम दाम पर मिलेंगे आपको ये शानदार फीचर्स

लेनोवो कंपनी ने हाल ही में अपना 11वीं जनरेशन का लैपटॉप लांच किया है। यह लैपटॉप पढ़ाई करने वाले छात्राओं के लिए काफी कारगर साबित होगा। इस लैपटॉप के अंतर्गत कीबोर्ड में बैक लाइट है जिससे अंधेरे में भी आप आसानी से काम कर सकते हैं। यहां स्टूडेंट और ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए काफी कारगर साबित होगा, क्योंकि इस लैपटॉप में कई तरह के फीचर उपलब्ध कराए गए हैं जिसमें आपको कम रेंज में मनमाफिक फीचर मिलेंगे।

google news

आई-5 फीचर्स वाला लैपटॉप किया लांच

दरअसल भारत में लेनोवो ने 11वीं जनरेशन का लैपटॉप लेनोवा कोर I5 लांच किया है। इसमें कई तरह के फीचर मौजूद है। इसमें 8GB 256 जीबी रैम के साथ लांच किया गया। इसके साथ ही इसमें विंडो 10 आया है। इस लैपटॉप का उपयोग अब अंधेरे में भी आसानी से कर सकते हैं क्योंकि इसके अंदर कीबोर्ड में लाइटें लगाई गई है।

लैपटॉप में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

लेनोवो ने 11वीं जनरेशन का लैपटॉप लेनोवो कोर I5 लॉन्च किया है जो स्टूडेंट और ऑफिस में काम करने वाले लोगों के लिए अच्छा है। इसमें कई तरह के फीचर दिए गए हैं इसमें 15.6 इंच, 39.62 सेमी फुल एचडी डिस्प्ले के साथ लांच किया गया है। वहीं लेनोवो के 8वीं जनरेशन इंटेल कोर I3 81308 प्रोसेसर 12gb रैम और 15.6 इंच फुल एचडी लैपटॉप भी उपलब्ध है। यह लैपटॉप पतला और हल्का है और इसमें विंडो 10 के साथ भी उपलब्ध है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में लेनोवा ने भारत में एक गेमिंग लैपटॉप लांच किया है । इस लैपटॉप को पिछले साल विश्व बाजार में भी लांच किया जा चुका है। यह लैपटॉप गेम खेलने वाले लोगों के लिए अच्छा है। वहीं काफी स्लिप है और इसमें 2 किलो से कम वजन है वहीं इसमें कई तरह के फीचर इसके अंदर मौजूद है।

google news