काशी विश्वनाथ की तरह अब उज्जैन को भी संवारेंगे पीएम मोदी, 752 करोड़ से होगा महाकाल मंदिर का विस्तारीकरण

मध्यप्रदेश का विश्व प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों में एक बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन को भव्य बनाने के लिए अब जोरों शोरों से तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में उज्जैन पहुंचेंगे और यहां पर काशी विश्वनाथ की तरह अब बाबा महाकाल के मंदिर को भी संवारने के लिए 752 करोड रुपए की सौगात देंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री के आगमन से पहले उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ग्राउंड का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही सभा संबोधित करने वाले मैदान का भी चयन कर लिया जाएगा।

google news

पीएम के आगमन की चल रही तैयारी

कलेक्टर का कहना है कि कार्तिक मेला ग्राउंड और विक्रम विश्वविद्यालय के ग्राउंड में से किसी एक का चयन किया जाएगा ।वहीं 225 करोड़ की लागत से होने वाले कार्यों के लोकार्पण को फाइनल 15 मई तक कर लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण किया जाएगा जिससे श्रद्धालु धार्मिक इतिहास को करीब से देख पाएंगे और 100000 श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में सुविधाएं भी शुरू हो जाएगी।

सभा में 1 लाख लोगों के आने की संभावना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महाकाल मंदिर का विस्तारीकरण प्रोजेक्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा। जानकारी मिल रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा महाकाल मंदिर में दर्शन और लोकार्पण के बाद एक बड़ी सभा को संबोधित भी करेंगे जिसमें अब प्रशासन के द्वारा जगह की तलाश की जा रही है। माना जा रहा है कि उनकी सभा में करीब 100000 लोग शामिल हो सकते हैं।

जाने कब आएंगे पीएम मोदी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण को लेकर 752 करोड रुपए का प्रोजेक्ट है। जिसे पहले फेज में 325 करोड़ का है उसे करीब पूरा कर लिया गया है। प्रथम फेस में महाकाल रूद्र सागर को सीवर से मुक्त कर सुंदर बनाना सहित विश्राम धाम के कार्य को पूरा किया जाएगा। जानकारी मिल जाएगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जून या 16 जून को उज्जैन पहुंचेंगे और इन कार्यों का लोकार्पण कर श्रद्धालुओं को सौगात भी देंगे।

google news