LML ने तीन Electric टू-व्हीलर के साथ भारतीय बाजारों में की वापसी, कम कीमत में फीचर्स है दमदार

देश में तेजी से बढ़ रहा है इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के क्रेज को देखते हुए कई जानी-मानी कंपनियां पूर्ण रूप से इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर और फोर व्हीलर बनाने पर ज्यादा फोकस कर रही है। ऐसे में एक बार फिर भारतीय बाजारों में LML ने दस्तक दे दी है। बता दें कि कंपनी ने एक साथ अपने तीन इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर लॉन्च की है जो कि काफी किफायती होने के साथ ही बेहतर रेंज और दमदार फीचर के साथ आते हैं।

google news

LML मूनशॉट इलेक्ट्रिक

LML Moonshot

LML मूनशॉट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में बात करें तो आपको इसमें 70 किलोमीटर प्रति आवर की हाई स्पीड मिल जाती है। इतना ही नहीं इस में एलईडी बल्ब के साथ में पतले और काफी गुड लुकिंग इंडिकेटर मिल जाते हैं। इतना ही नहीं इसमें पतले पतले तारों का उपयोग किया गया साथ में काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

इसमें थ्रॉटल और पेडल जैसे राइडिंग मोड भी दिए गए हैं जो इस के चलाने की क्षमता को वह भी ज्यादा बढ़ा देते हैं।

LML स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर

LML Star Electric Scooter

इस स्कूटर में भी आपको काफी शानदार पिक्चर देखने को मिलने वाले हैं। जो कि इसे चलाने वाले को काफी ज्यादा मदद मिलेगी इसमें आपको मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ ही ट्रिपल नेविगेशन की भी फैसिलिटी दी गई साथ ही इसमें आपको शानदार एलईडी भी देखने को मिलती है। LED DRL भी दिया गया है।

google news

LML ओरियन साइकिल

LML Orion Bicycle

कंपनी मोटरसाइकिल स्कूटर के साथ ही साइकिल भी बाजार में उतारने वाली है। हालांकि इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। LML ओरियन साइकिल भी लांच करने जा रही है। जिसमें आपको काफी शानदार स्मार्ट पिक्चर देखने को मिलेंगे जिसमें जीपीएस IP67 रेटेड बैटरी पैक और भी कैसे चलाने वाले की फैसिलिटी के अनुसार फीचर दिए गए हैं।