रामनवमी पर 5 लाख दीपों से जगमगाई भगवान राम की नगरी ओरछा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की महाआरती

देशभर के साथ ही मध्य प्रदेश में भी 10 अप्रैल रविवार को श्री राम नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर भगवान राम के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। वहीं इस मौके पर कई जगह कार्यक्रम के साथ ही भंडारे का आयोजन किया हुआ। इसी के साथ ही निवाड़ी जिले की ओरछा नगरी में 5 लाख दिये जलाए गए। वहीं इस मौके पर भगवान राम की महाआरती की गई जिसमें शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे। वहीं दीपकों से जगमग हो चुकी नगरी में दीपावली जैसा माहौल लग रहा था।

google news

इतने हजार वॉलंटियर्स ने जलाए दीपक

बता दें कि भगवान के जनमोत्स्व के मौके पर पूरी ओरछा नगरी में दीपक जलाएं गए। इस काम में लगाए 4500 वॉलंटियर्स ने 10 मिनिट में 5 लाख दीपक एक साथ जलाए गए है इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि रामराजा की धरती दिव्य होने के साथ ही अद्भुत है। चित्रकूट में वहां वनवासी है। उन्हीने यहां 11 वर्षों तक माता सीता और लक्ष्मण के साथ वनवास बिताया था। वहीं वहां अयोध्या में लला होने के साथ ही ओरछा में राजा हैं। वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव के साथ ही पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, मौजूद थे।

शोभायात्रा में निकले थे भगवान श्री राम

इसके अलावा रविवार 10 अप्रैल को सुबह साढ़े 8 बजे शोभायात्रा निकाली गई । इस दौरान रामराजा सरकार महारानी कुंअरि गणेश की गोद में विराजमान थे। वहीं उनके साथ ही, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और माता सीता की सजीव झांकी भी थी। पूरी मार्ग का भम्रण करते हुए दोपहर 12 बजे रामराजा मंदिर पहुंची। इस मौके पर हजारों लोगों ने भगवान श्रीराम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया है।

इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर विकास प्लान का प्रेजेन्टेशन देखा। इस मौके पर पर्यटन, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, निवाड़ी विधायक अनिल जैन, पृथ्वीपुर विधायक डॉ. शिशुपाल सिंह यादव, जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे ।

google news