LSG के कप्तान केएल राहुल को लगा तगड़ा झटका, इस एक गलती से लगा लाखों का जुर्माना

आईपीएल का 15 वां सीजन इस समय रोमांचक हो चला है। लोगों की निगाहें टीवी से नहीं हट रही है। वहीं टीमें लगातार अच्छा प्रदर्शन कर मैच जीत रही है, लेकिन इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस और रविंद्र जडेजा की कप्तानी में खेल रही चेन्नई सुपर किंग अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है, जबकि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में 5 बार खिताब जीता है, लेकिन इसके बावजूद भी इस साल खिलाड़ियों के बल्ले खामोश बैठे हैं। ऐसे में मुंबई इंडियन को अब 9 मैचों में से 8 मैच जीतना होगा। वहीं दूसरी और मंगलवार 19 अप्रैल को लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल को बड़ा झटका लगा है।

google news

दरअसल इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु में लखनऊ सुपरजाइंट्स को 18 रनों से हरा दिया था। इसमें लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल को कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने का दोषी मानते हुए भारी जुर्माना ठोका है। इतना ही नहीं कप्तान के साथ ही टीम में शामिल ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के खिलाफ भी कोड ऑफ कंडक्ट का दोषी करार देते हुए जुर्माना लगाया है। ऐसे में कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी के खिलाफ जुर्माना लगने से टीम मुश्किल में पड़ सकती है।

केएल राहुल पर लगा इतना जुर्माना

दरअसल केएल राहुल ने कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया है। जिसकी वजह से उन्हें अपनी मैच फीस का 20% जुर्माना भरना पड़ेगा। इस बात की जानकारी आईपीएल के बयान में दी गई है। वहीं केएल राहुल ने भी आचार संहिता का उल्लंघन करने की गलती स्वीकार कर ली है। इतना ही नहीं ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को भी अपनी मैच फीस का जुर्माना भरना पड़ेगा। बता दें कि आचार संहिता का उल्लंघन स्टोइनिस ने 19वें ओवर में किया है जब वहां 15 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए तो गुस्से में अंपायर से बहस करते हुए नजर आए थे। इसके बाद उनके खिलाफ इस तरह का एक्शन लिया गया है।

रॉयल चैलेंजर बेंगलोर और लखनऊ के बीच खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने शानदार जीत हासिल की है, लेकिन लखनऊ को 18 रनों से मात खानी पड़ी । आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी के तौर पर 20 ओवर में 181 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने 20 ओवर में 163 रन बनाकर सिमट गई ।वहीं लखनऊ की अभी तक किसकी हार है जिसमें 7 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की और 3 में अभी तक हार का सामना करना पड़ा है।

google news