मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान, कारोबार शुरू करने के लिए इन लोगों को देंगे 25 लाख का लोन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेरोजगार युवाओं के लिए कई तरह की घोषणा करने के साथ ही उन्हें लाभ पहुंचाने की योजना बना रहे है। इसी बीच बुधवार को संत गुरु रविदास महाराज की जयंती के मौके पर बेरोजगारों के लिए बड़ी घोषणा की है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा एससी वर्ग के लोगों के लिए संत रविदास स्वरोजगार योजना लाने की तैयारी शुरू कर दी जिसके तहत बेरोजगार युवाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए कम ब्याज में 25 लाख रुपए का ऋण दिया जायेगा।

google news

कारोबार शुरू करने के लिए लोन देगी सरकार

दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संत रविदास महाराज की जयंती पर बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। ज्ञात हो कि इस समय युवा वर्ग के लोग नौकरी की तलाश में घूम रहे है। ऐसे युवाओं को अब बिजनेस शुरू करने के लिए शिवराज सरकार ने तैयारी शुरू कर ली है। बता दें कि युवाओं को अब कम ब्याज पर 25 लाख रुपये तक का लोन शिवराज सरकार के द्वारा दिया जाएगा इसमें एससी वर्ग के लोग शामिल है। इन लोगों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संत रविदास स्वरोजगार ब्याज अनुदान योजना लेकर आ रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को कोरोना की चपेट में आने की वजह से आइसोलेट है ।इसी के चलते उन्होंने संत रविदास जयंती के मौके पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअली तरीके से हिस्सा लिया है। इस मौके पर उन्होंने एससी वर्ग के लोगों के लिए कई घोषणाएं की है। इस दौरान उन्होंने एससी वर्ग के लोगों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कई तरह की योजनाएं लाने की बात कही है।

एससी वर्ग के लिए शुरू होगी ये योजना

वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि इन लोगों को सशक्त बनाने के लिए जल्द ही संत रविदास स्वरोजगार योजना लेकर आ रही है जिसके तहत इन्हें 25 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। इस लोन से युवा वर्ग के लोग रोजगार शुरु कर सकेंगे। इसके साथ ही भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना भी शामिल की है जिसके तहत 1 लाख का लोन सरकार के द्वारा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना था की एससी वर्ग के युवाओं को कौशल उन्नयन स्वरोजगार नवाचार के लिए दो करोड़ का रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के बाहुल्य जिलों में संत रविदास समुदाय भवन बनाए जाएंगे।

google news