मध्यप्रदेश के बिजली विभाग का कारनामा, बिल बकाया होने पर उठा लाए TV, फ्रीज, कूलर, बेचकर करेंगे वसूली, जाने मामला

मध्य प्रदेश हमेशा सही किसी ने किसी बात को लेकर चर्चाओं का विषय बना रहता है प्रदेश में आए दिन बहुत सी ऐसी घटनाएं सामने आती है जो कि इसे सुर्खियों में ले आती है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन से सामने आया है। जहां पर बिजली विभाग की टीम द्वारा ऐसे कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है। इस तरह की कार्रवाई का यदि आपने पहले कभी देखी हो।

google news
Madhya pradesh electricity bill 1

दरअसल, आपने देखा होगा की बिजली बिल की वसूली के लिए कर्मचारियों द्वारा समय पर बिल भरने के लिए कहते हैं। लेकिन कभी आपने यह नहीं देखा होगा कि वसूली के तौर पर कर्मचारियों द्वारा सामान लाया गया हो। लेकिन हम जिस मामले की बात कर रहे हैं। वह काफी ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ है। इतना ही नहीं इस पूरे मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि इन सामान को बेचकर बिल वसूला जाएगा।

बता दें कि इस कार्रवाई का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें देख सकते हैं कि कर्मचारियों द्वारा जो सामान जब्त किया गया है। उसके बारे में भी जानकारी साझा की गई है। वहीं देखा जा सकता है कि इस कार्रवाई में बिजली विभाग द्वारा कूलर, टीवी, पानी की रॉड और भी काफी सामान को लाया गया है। जिन्हें बेच कर पैसा वसूल किया जाएगा। उज्जैन का यह मामला काफी चर्चाओं में है।