मध्यप्रदेश सरकार ने दी प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात, जल्द आपके खाते में आने वाले हैं 1-1 लाख ऐसे करें चेक

Pradhan Mantri Awas Yojana : मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार लगातार प्रदेशवासियों को एक के बाद एक बड़ी खुशखबरी दे रही है। बता दें कि हाल ही में शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए इस बात की जानकारी साझा की है। इसी महीने 40000 सरकारी नौकरी जारी की जाएगी। इतना ही नहीं अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर को पैदा किया जाएगा। लेकिन इस बीच एक और खुशखबरी सामने आई है।

google news
PM Awas Yojana 1

बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को बड़ा तोहफा दिया है। जिसके चलते 2472 हितग्राहियों को आवास के लिए 24 करोड़ 99 लाख रुपए की राशि को स्वीकृत कर दिया गया है। वहीं इस विषय में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने द्वारा भी जानकारी साझा करने के साथ ही कार्यरत कामों को समय पर निपटाने के भी निर्देश दे दिए हैं।

लाभार्थी को दो किस्तों में मिलेगी राशि

गौरतलब है कि इस योजना का लाभ ले रहे 1769 हितग्राहियों को 17 करोड़ 69 लाख रुपए की रात्रि को स्वीकृत कर दिया गया है। इतना ही नहीं जिनका कार्य भी प्रगति पर है। उनके लिए भी दूसरी किस्त के रूप में 703 हितग्राहियों के लिए 7 करोड़ 3 लाख रुपए राशि को खातों में ट्रांसफर करने के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक हजारों हितग्राही फायदा उठा चुके हैं।

ऐसे में हाल ही में जारी की गई 1 करोड़ 7 लाख की राशि को 107 हितग्राहियों के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी हालांकि यह राशि दो किस्तों में ट्रांसफर की जाएगी। जिसके तहत एक 1-1 लाख रुपए हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर किए जाना है। इसके लिए पहले 41 हितग्राहियों के खाते में पैसे दिए जाएंगे जो की पहली किस्त के रूप में दिए जाएंगे वहीं दूसरी किस्त के रूप में 66 लोगों को पैसे दिए जाएंगे। हालांकि यह राशि कब तक ट्रांसफर की जाएगी इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

google news