MP: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर चला ‘दि कश्मीर फाइल्स’ फिल्म का जादू, इन सरकारी अफसरों को फिल्म देखने के लिए मिलेगा अवकाश

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दी कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर बड़ी घोषणा की है। गृह मंत्री ने इस फिल्म को देखने के लिए अब पुलिस के जवानों को अवकाश देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कश्मीर फाइल फिल्म में फिल्मांकन बहुत ही शानदार है। इसलिए डीजीपी को निर्देश दिया गया कि कोई भी जवान अपने परिवार के साथ अगर फिल्म देखेगा तो उसे सुविधा अनुसार अवकाश दिया जाएगा।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में दि कश्मीर फाइल फिल्म रिलीज हुई है। यह फिल्म कश्मीरी पंडितों पर फिल्माई गई है। इस फिल्म में अनुपम खेर मिथुन चक्रवर्ती समेत कई अभिनेता है। जिन्होंने शानदार किरदार निभाया है। इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में कई दर्शक पहुंच रहे हैं। इसी बीच अब मध्यप्रदेश में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया।

मध्यप्रेश में ट्रैक्स फ्री दि कश्मीर फाइल फिल्म

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस फिल्म के रिलीज होने के बाद इसे प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया था। वहीं इस फिल्म को लेकर लोगों को काफी उत्साह बना हुआ है, हालांकि यह बात जरूर है कि इस फिल्म को ज्यादा स्क्रीन पर नहीं लगाया गया है और ना ही इसका ज्यादा प्रमोशन हुआ है, लेकिन जनता की वजह से यह फिल्म हिट हो गई है और इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि मैंने डीजीपी को निर्देश दे दिया है कि कोई भी जवान अपने परिवार के साथ दि कश्मीर फाइल्स मूवी को देखने जाना चाहता है तो उसे सुविधानुसार अवकाश दिया जाएगा। गृहमंत्री के फैसले के बाद अब मध्य प्रदेश के पुलिस जवानों को इस फिल्म को देखने के लिए अवकाश मिलेगा। यानी कि अब कोई भी जवान अपने परिवार के साथ दिए गए अवकाश पर फिल्म को देख सकता है।

google news

सेलिब्रिटी दे रहे सकारात्मक प्रति​क्रिया

इस मूवी के बारे में कई सेलिब्रिटी अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दे चुके और अक्षय कुमार ने इसके लिए शुभकामनाएं दी एवं जल्द ही देखने की बात कही है। वहीं कंगना रनौत की बात करें तो उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिल्म की सफलता से चमचे सदमे में है।