इस जिले में बनेगी मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी रिंगरोड, भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत टेंडर हुआ जारी, इन्हें मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सहयोग से मध्य प्रदेश को सौगात मिल रही है। इंदौर भोपाल के बाद अब संस्कारधानी जबलपुर को सबसे बड़े फ्लाईओवर की सौगात मिलने के बाद ही सबसे बड़ी रिंग रोड की सौगात भी मिलने जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय ने जबलपुर की 7 किलोमीटर लंबी फ्लाईओवर के बाद रिंग रोड के भी एक हिस्से का काम शुरू करने के लिए एक साथ टेंडर जारी किया है।

google news

110 किमी लंबी रिंग रोड़ की मिली सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का यही प्रयास है कि एक समय ऐसा आए जब अमेरिका जैसी मध्यप्रदेश की सड़क हो और यही कारण है कि अब लगातार मध्यप्रदेश में सड़कों का जाल मिटाया जा रहा है। संस्कारधानी जबलपुर में सबसे बड़े फ्लाईओवर के बाद अब सबसे बड़ी रिंग रोड की सौगात मिलने जा रही है। 110 किलोमीटर लंबी इस रिंग रोड को केंद्र सरकार की भारतमाला प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। उम्मीद है कि किसी व्यवधान के ईयररिंग रोड जल्द आकार ले लेगा इसमें 16 किलोमीटर के हिस्से में सर्विस रोड भी शामिल है।

जनवरी 2023 तक भूमिपूजन की संभावना

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय ने संस्कारधानी की रिंग रोड के दो हिस्सों का टेंडर जारी कर दिया है । प्रकृति के बाद भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन के नजदीक से पनागर सुसनेर तक 39 किलोमीटर और बरेला के शारदा माता मंदिर से तिलवारा के नजदीक माने गांव तक 16 किलोमीटर के दो हिस्सों को पहले तैयार करवाया जाएगा ।संभावना है टेंडर प्रक्रिया 2 से 3 महीनों में पूरी हो जाएगी ।जनवरी 2023 में इस इस महत्वाकांक्षी परियोजना का भूमि पूजन भी किया जा सकेगा।

संस्कारधानी जबलपुर की रिंग रोड की लंबाई 110 किलोमीटर की होगी। इसमें 55 किलोमीटर का एरिया पहले ही बनाया जा रहा है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सोमेश बांझल क्या अनुसार पहले चरण में जो टेंडर जारी किया गया है उसको जल्द ही फाइनल कर रिंग रोड का निर्माण शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं। पहले दो हिस्सों के बनने पर रिंग रोड का करीब 50 फ़ीसदी हिस्सा तैयार हो जाएगा। वहीं जिन हिस्सों का टेंडर जारी किया है उसके अतिरिक्त पानगर कुश नियर से बरेला और मानेगांव से आगे भेड़ाघाट बेटा गांव से नर्मदा क्रॉस करते हुए आगे भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन तक 55 किलोमीटर के कुल 2 हिस्से दूसरे फेज में तैयार करवाए जाएंगे।

google news