मध्यप्रदेश के कॉलेज छात्रों की बल्ले बल्ले, शिवराज सरकार भरेगी पढ़ाई की पूरी फीस, जानिए योजना और नियम-शर्ते

मध्यप्रदेश के कॉलेज छात्रों के लिए रविवार को बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि अब शिवराज सरकार की तरफ से निजी कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम और मेडिकल कोर्सेज, लॉ कोर्सेस और पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने वालों की फीस भरी जाएगी ।हालांकि सरकार की तरफ से इस योजना का लाभ उन छात्रों को मिलेगा जिनके माता-पिता कोरोना में दुनिया छोड़ गए थे। इस नए नियम को नए सत्र यानी 2022-23 में लागू किया जाएगा।

google news

निजी कॉलेज छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ

शिवराज सरकार के द्वारा शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को कई तरह के लाभ दिए जा रहे हैं। ऐसे में अब कॉलेज छात्रों का एडमिशन फ्री कराया जा रहा है। यानी कि अब छात्र छात्राओं को कॉलेज में फीस देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।इस स्कीम का लाभ लेने के लिए छात्रों को covidbalkalyan.mp.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इस योजना के तहत छात्रों को कॉलेज में पढ़ने के लिए किसी भी तरह की फीस नहीं देना पड़ेगी ।यह योजना शासकीय अनुदान प्राप्त और निजी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में लागू की जा रही है।

छात्र-छात्राओं से भरवाएंगे बांड

इस योजना के तहत छात्र एमबीबीएस, बीडीएस, समेत मेडिकल कोर्स फ्री में कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 1000000 का बांड भरकर गारंटी दी जाएगी। पढ़ाई पूरी होने के बाद 2 साल तक गांव में अपनी सेवाएं देना पड़ेगी। वहीं सरकारी कालेजों के छात्रों के लिए भी इस योजना को शुरू किया गया है ।कृषि कॉलेज में प्रवेश लेने पर छात्रों को 2500000 रुपए का बांड भरकर गांव में 5 साल निशुल्क सेवा भी देना पड़ेगी।

इस तरह मिलेगा इस योजना का लाभ

इस योजना के तहत एक खास बात बता दें कि इस योजना का लाभ उन्हीं बच्चों को मिलेगा जिनके माता-पिता कोविड-19 के दौर में दुनिया छोड़ गए थे। ऐसे में जो छात्र अनाथ है या फिर जिनके पहले से ही माता-पिता नहीं थे अगर वहां कोविड-19 में दुनिया छोड़ गए हैं तो ऐसे में इस योजना के तहत उन्हें लाभ दिया जाएगा । इस योजना के तहत बीकॉम ,बीए, बीएससी, बीबीए, और बीसीए कोर्स कराया जाएगा। जिसमें 15000 सालाना फीस और निजी कॉलेजों में जेईईमेन एडवांस के जरिए प्रवेश पर छात्रों को डेढ़ लाख रुपए सालाना स्कॉलरशिप मिलेगी और कॉलेज लेवल पर एडमिशन पर 75000 दिए जाएंगे।

google news