मध्यप्रदेश के मजदूर की हीरे ने बिकवाई जमीन-जायदाद, उसे ही खदान से मिला 4.5 कैरेट का हीरा, रातों-रात बदली किस्मत

MP News: मध्य प्रदेश वैसे तो कई चीजों की वजह से देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पहचाना जाता है। प्रदेश में नेशनल पार्क से लेकर घूमने फिरने की एक से बढ़कर एक जगह मौजूद है जहां पर लाखों सैलानी दूर-दूर से हर साल आते हैं लेकिन मध्य प्रदेश एक चीज के लिए और भी जाना जाता है जिसे कहा जाता है हीरा जी हां मध्यप्रदेश के पन्ना में हीरे की खदान पाई जाती है जहां से अब तक कई लोगों की किस्मत चमक चुकी है।

google news
Hukman Ahirwar found diamond

इस खदान से कई बेशकीमती हीरे अब तक निकाले जा चुके हैं। हाल ही में एक ऐसी ही खबर सामने आई है जिसमें एक मजदूर की रातों रात किस्मत बदल गई हैं। दरअसल, हुकमन अहिरवार नामक मजदूर पिछले लंबे समय से हीरे की खोज में खदान में खुदाई कर रहा है। अब तक अपनी ढाई एकड़ जमीन भी वहां हीरे के चक्कर में गंवा चुका है। उसे लगातार घाटा हो रहा था।

हालांकि इस दौरान उसे कई बार हीरे जरूर मिले लेकिन यहां इतने ज्यादा बड़े और कीमती नहीं थे। हुकमन अहिरवार ने इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार उनकी हिम्मत काम आई। हाल ही में हुकमन अहिरवार को 4.5 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है। जिसकी कीमत 10-12 लाख रुपए बताई जा रही है। इसे मजदूर द्वारा हीरा कार्यालय में जमा करवा दिए हैं।

Diamond found in panna

इतना ही नहीं पहले खुदाई में जो उन्हें छोटे हीरे मिले थे उन्हें भी उन्होंने जमा करवा दिया है। इस बड़ी उपलब्धि के बाद मजदूर खुशियों हुकमन अहिरवार का ठिकाना नहीं है। बता दें कि पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। जब मजदूरों को बेशकीमती हीरो ने फर्श से अर्श पर लाकर खड़ा कर दिया।

google news