इंदौर से आज शुरू होगी मध्यप्रदेश की स्टार्टअप नीति, प्रधानमंत्री मोदी शुभारंभ कर 3 संचालकों से करेंगे संवाद

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में स्टार्टअप नीति शुरुआत 13 मई को ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली तरीके से शामिल होंगे। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। वहीं बताया जा रहा है कि देश का पहला राज्य मध्य प्रदेश है, जहां यह नीति बनाई जा रही है। इंदौर को स्टार्टअप कैपिटल बनाने के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश की स्टार्टअप नीति का शुभारंभ करेंगे। शाम 6.30 बजे वे आभासी माध्यम से जुड़ेंगे और प्रदेश के तीन स्टार्टअप संचालकों से संवाद भी करेंगे।

google news

कार्यक्रम में 5000 कंपनियों के प्रमुख होंगे शामिल

बता दें कि स्टार्टअप नीति के कार्यक्रम में करीब 500 कंपनियों के प्रमुखों के साथ ही 1500 विद्यार्थियों को बुलाने की योजना बनाई गई है।ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3.45 बजे पहुंचेंगे और निवेशकों से चर्चा करेंगे। इंदौर इन्वेस्ट के सचिव सावन लड्ढा की माने तो स्टार्टअप नीति की खूबियों से सब परीक्षित है। अब इसकी शुरुआत भी की जा रही है इसके लिए इंदौर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली तरीके से जुड़ेंगे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।

पीएम मोदी वर्चुअली होंगे शामिल

बता दें कि इस पूरे कार्यक्रम की तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कार स्टेटस संचालकों को कॉपी दी जाएगी। इस संबंध में उनके सवालों के जवाब भी दिए जाएंगे। इसके साथ ही युवाओं को इस कार्यक्रम में मार्गदर्शन मिल सकेगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली तरीके से जुड़ेंगे। दरअसल स्टार्टअप के सामने जिस तरह की समस्याएं आएंगी, जरुरत पड़ने पर उसी समय नीति में बदलाव किया जाएगा। नई स्टार्टअप नीति में महिलाओं को उद्यमी बनने के लिए भी तैयारी की गई है। मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बन जाएगा जिसकी खुद की स्टार्टअप नीति होगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है। अब देश के 10 शहरों में इंदौर शामिल हो गया है। वहीं 2021 में सबसे अधिक स्टार्टअप लांच करने वाले शहरों में पहले स्थान पर अहमदाबाद, दूसरे स्थान पर कोयंबटूर के साथ तीसरे स्थान पर इंदौर पहुंच गया है।

google news