लोगों का दिल जितने आ गई महिंद्रा की धांसू नई बोलेरो, फीचर्स के साथ लुक भी है दमदार, जानिए कब होगी लॉन्च

महिंद्रा कंपनी के द्वारा जल्द ही भारत में आधुनिक सुविधाओं से लैस बोलेरो एसयूवी लॉन्च कर सकती है ।जानकारी मिली है कि भारतीय बाजार में 2000 बारिश में इस बोलेरो को लॉन्च किया जा सकता है। इस नई एसयूवी की कोडिंग भारत की सड़कों पर बार-बार देखने को मिली है और इसके कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। कुछ रिपोर्टर की माने तो महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट केवल कॉस्मेटिक बदलाव विकसित करेगी और तकनीकी और दो रंगों के साथ आएगी।

google news

नए फीचर्स के साथ लॉन्च होगी बोलेरो

जानकारी मिली है कि महिंद्रा ने आखिरकार 2022 बोलेरो के अगले हिस्से में दो एयर बैग्स लगाएं। इसमें डैशबोर्ड और अब पोल्ट्री खबर के अनुसार महिंद्रा ऑटोमेटिक मई और जून 2022 में बोलेरो लांच की जा सकती है। कंपनी की ओर से अब तक इसकी अधिकारी की जानकारी सामने नहीं आई है। एसयूवी के अगले हिस्से में फॉग लैंप हाउसिंग दी गई है और यह टॉप मॉडल के साथ बाजार में उतारी जा रही है। हैंड लैंप पहले जैसे डिजाइन वाला है, लेकिन इसके अंदर की डिजाइन में कुछ बदलाव नजर आ रहा है।

दमदार इंजन के साथ आई महिंद्रा बोलेरो

कंपनी ने इस नई बोलेरो एसयूवी में कई फीचर्स जोड़े हैं। पोल्ट्री और डे स्पोर्ट्स में उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा कैबिन में नए फीचर्स और बदलाव नई महिंद्रा बोलेरो से मेल खा सकती है। इसमें ईवीडी एबीएस और सेंसरेक्स और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर देखने को मिल सकते हैं। सबका दिल जीतने वाली यह महिंद्रा बोलेरो फीचर के साथ धांसू लुक में और मॉडल के साथ 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ मौजूद है।

इस बोलेरो में जो 75 बीएचपी ताकत और 210एमएम पिक डार्क बनता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। एआरएआई के अनुसार 1 लीटर डीजल में यह बोलेरो 16.7 किलोमीटर तक चलती है। 3 सिलेंडर वाला होने की वजह से यह इंजन तगड़ा है और तेजी से कार को स्पीड में ले जाता है। बताया जा रहा है महिंद्रा कंपनी बोलेरो के साथ ही नई पीआर स्कॉर्पियो पर काम कर रही है जिसे भारत में लांच किया जा सकता है। नई स्कॉर्पियो में बिल्कुल नया लुक जोड़ती है और नया मॉडल मौजूदा एसयूवी की जगह नहीं लेगा बल्कि दोनों स्कॉर्पियो को एक साथ भेजा जाएगा।

google news