भारी विरोध के बीच भांजे-भांजियों पर प्यार लुटाते दिखे मामा शिवराज, जल्द होगी 1 लाख पदों पर भर्ती

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश वासियों को एक के बाद एक सौगात दे रहे हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश में बन रही बेरोजगारी की समस्या को खत्म करने के लिए अब शिवराज सरकार कटिबद्ध है। ऐसे में नई दिल्ली में नीति आयोग की शासी परिषद द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मिलित हुए ।इसमें उन्होंने भारत की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण योगदान की बात कही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश इस महत्वपूर्ण मुहिम में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाएगा और लगभग 550 बिलियन डालर का योगदान देगा।

google news

विकास की राह पर चल रही शिवराज सरकार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के अंदर शीघ्र लॉजिस्टिक हब बनाने पर काम किया जा रहा है। इसे बनाने के लिए अलग-अलग दिशा में काम पुरा भी हो चुका है। नगरी निकाय के अंतर्गत वित्तीय प्रबंधन के करीब 600 संपत्तियों को चिन्हित करके उनका विकास भी किया जा रहा है ।विकास में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता बढ़ सके इसके लिए गौरव दिवस का आयोजन भी कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के अंदर रोजगार के अवसर भी बढ़ाने के लिए प्रदेश की सरकार करीब 100000 पदों पर जल्दी सरकारी नौकरियां निकालेगी।

18000 शिक्षकों की हो चुकी है अभी तक भर्ती

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वर्ष 2021 में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के आधार पर पांचवा स्थान प्रदेश को प्राप्त हुआ है जो उन्नति को दर्शाता है। बीते वर्षो में करीब 18000 शिक्षकों की मध्यप्रदेश में भर्ती की जा चुकी है। वहीं आगामी दिनों में और भी शिक्षकों की भर्तियां की जाना है। इसके अलावा कृषि उत्पादन से संबंधित उद्योग लघु उद्योग कुटीर उद्योगों लॉजिस्टिक उद्योगों को सरकारी क्षेत्र में लगातार उन्नति के प्रयास भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा मध्य प्रदेश के सभी क्षेत्रों को लेकर अपनी कार्य योजना तैयार कर ली है और 2021-22 की 19.74 प्रतिशत विकास दर रही है ।

1 लाख से अधिक नौकरी निकालेगी सरकार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कही गई है इस बात से अब ऐसा लग रहा है कि मध्य प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या खत्म हो जाएगी। इस समय देखा जाता है कि कई युवा के द्वारा बड़ी.बड़ी डिग्रियां लेकर हाथों में बैठे हैं ।सरकारी नौकरी की आस में कई कोचिंग में पैसे भर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सरकारी नौकरियां नहीं मिल पा रही है। ऐसे में अब सरकार बेरोजगारी को जड़ से खत्म करने के लिए एक लाख से अधिक नौकरियां निकालने की योजना पर काम कर रही है ऐसे में प्रदेश के छात्रों को सरकारी नौकरी मिलेगी। इसके अलावा सरकार के द्वारा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ प्रदेश के युवाओं को मिल रहा है।

google news