शिवराज कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी, पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा निर्णय, इन्हें 2 किस्त में मिलेगी राशि

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में कई प्रस्तावों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोहर लगाई है। बैठक के बारे में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना चलाई जा रही है जिसके तहत इन बेटियों को लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश में 42 लाख बेटी है जिसमें 1500 के करीब साल में 25000 रुपए दो किस्तों में आर्थिक मदद के रूप में दिया जाएगा।

google news

पुलिसकर्मियों को भी बैठक में दी गई सौगात

इसके साथ ही इस कैबिनेट बैठक में पुलिस कर्मियों के लिए भी बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत पुलिस कर्मचारियों को 50 बेड की क्षमता का भदभदा में अलग से अस्पताल बनाया जाएगा। इसके साथ ही फर्नीचर मेडिकल पदों के लिए आज राशि स्वीकृत कर दी गई है। वहीं एमएसएमई विकास नीति के तहत फर्नीचर और खिलौना इकाई को भी विशेष व्यक्ति सहायता देने का निर्णय लिया गया है। वहीं इंदौर प्रेस क्लब की मासिक किराए में परिवर्तन करके इसे 10000 प्रतिमाह कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी मंत्री मौजूद रहे। जिन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लिए गए निर्णय पर उनका आभार व्यक्त किया है। वहीं कैबिनेट बैठक में पुलिसकर्मियों और मध्य प्रदेश की बेटियों के लिए गए निर्णय से काफी लाभ मिलेगा ।पुलिस कर्मियों का अलग से इलाज मुहैया कराने के लिए अस्पताल खोला जाएगा जिसमें सभी सुविधाएं मिलेगी।

इसके साथ ही मूल निवासियों को सहयोगी के तौर पर नियुक्ति दी जाएगी एवं नक्सली प्रभावित क्षेत्रों के लिए सरकार विशेष सहयोगी दस्ता तैयार करने की बात कर रही है इस बैठक में कहीं मंत्री मौजूद रहे।

google news