मध्यप्रदेश की नर्मदा-बेतवा समेत कई नदियां उफान पर, 19 से 23 अगस्त के बीच होगी मूसलाधार बारिश, सीएम शिवराज ने दिए ये निर्देश

मध्यप्रदेश में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त होने के साथ ही नदी नाले उफान पर आ गए है। इतना ही नहीं भारी बारिश की वजह से नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और सड़कों से पर पानी भर जाने की वजह से शहर से गांव का संपर्क टूट चुका है। आलम यह है कि कई जगह रेल सेवा से लेकर बस सेवा और हवाई सेवा भी प्रभावित हो रही है। 17 अगस्त तक बारिश के जारी रहने की संभावना जताई गई है, लेकिन अभी बारिश से राहत मिलने की कहीं भी गुंजाइश नजर नहीं आ रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की जनता को सतर्क रहने की अपील की है।

google news

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की समीक्षा बैठक

दरअसल मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश की वजह से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से सतर्क रहने की अपील की है। वहीं राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बताया बर्गी समेत बेतवा के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। नर्मदा उफान पर आने की वजह से लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है ।मध्यप्रदेश में भारी बारिश की वजह से जो परिस्थितियां बनी है उस पर नियंत्रण पाया जा रहा है बेहतर प्रबंधन किए गए है।

मुख्यमंत्री ने बैठक में दिए ये जरूरी निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता की जिंदगी बचाना है। जिला प्रशासन एनडीआरएफ की टीम लगातार मोड में स्थिति पर नियंत्रण बनाए हुए हैं। सभी जिलों को निर्देश दिए गए उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ने वैज्ञानिक तरीके से आपदा प्रबंधन पर कल जल प्लावन की स्थिति को रोका। गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील की है। मध्यप्रदेश में होने वाली बारिश बांधों से पानी छोड़ने और बाढ़ की स्थिति के संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है।

19 से 23 अगस्त के बीच बारिश की संभावना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में 19 से 23 अगस्त के बीच एक बार फिर से अत्यधिक बारिश की संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है। इसको लेकर अधिकारियों समेत कई लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा मध्यप्रदेश वैज्ञानिक तरीके से आपदा प्रबंधन में दक्षता रखता है। कारम डेम आपदा के प्रबंधन ने यह स्पष्ट कर दिया है। जल प्रबंधन के जन्म के साथ पशुओं को भी बचाने में सरकार सफल हो पाई है। अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा सभी जिलों में राहत शिविर की व्यवस्था रखी जाए। वहीं नवनिर्वाचित पंचायत और नगर निकाय के प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए। पशुओं की सुरक्षा के लिए भी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। आवश्यक सावधानी बरतनी लोगों की सहायता दी जानी चाहिए। इसके साथ ही कई निर्देश दिए गए हैं।

google news