मध्यप्रदेश में सितंबर की कई ट्रेनें की कैंसिल, जानिए किस दिन कौन सी ट्रेनें रहेंगी निरस्त, महू डेमू और प्रयागराज का समय भी बदला

भारतीय रेलवे का साम्राज्य मकड़ी की जालियों की तरह फैला हुआ है। हर दिन ट्रेन में बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं। बारिश और मेंटेनेंस की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा हैए जिसकी वजह से त्योहारी सीजन में ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। इसी बीच 10 यात्रियों के लिए एक और खबर सामने आई है ।जिससे ट्रेन यात्रियों को सितंबर महीने में बड़ा झटका लगने वाला है। जानकारी मिली है कि भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के निरस्त और शॉर्ट टर्मिनेट होने की जानकारी सामने आई है।

google news

रेलवे का बुनियादी ढांचा और किया मजबूत

दरअसल पश्चिम रेलवे के रतलाम डिवीजन से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम चंदेरिया रेल सेक्शन के मध्य रेल लाइन को डबल किया जा रहा है। जिसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। इसमें मंदसौर उदयपुर सिटी एक्सप्रेसए उदयपुर सिटी रतलाम एक्सप्रेस की सुविधा यात्रियों को नहीं मिल सकेगी। रतलाम चंदेरिया रेल सेक्शन के मध्य रेल लाइन को डबल होने से रेल आवागमन सुगम और आसान हो जाएगा। भारतीय रेलवे कई झोन में रेल लाइनों को दुरुस्त कर उनके विस्तार करने का काम भी कर रही है। रेलवे का बुनियादी ढांचा और मजबूत किया जा सकेगा।

रतलाम डिवीजन में रेल लाइन को डबल करने के दौरान यातायात बंद रहेगा जिसके चलते इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है ।उत्तर पश्चिम रेलवे के पीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने जानकारी देते हुए कहा पश्चिम रेलवे के रतलाम चंदेरिया रेल सेक्शन पर रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है। इसी के चलते इन ट्रेनों को सेवाएं बंद रहेगी। इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेन रद्द होने के बाद काफी परेशानियों से गुजरना पड़ेगा।

इन ट्रेनों को किया निरस्त

उदयपुर सिटी मंदसौर रेल सेवा 4 सितंबर 2022 को अपने बारे में भी स्टेशन से निरस्त रहेगी। मंदसौर उदयपुर सिटी रेल सेवा गाड़ी संख्या नंबर 05835 4 सितंबर 2022 को भी अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। मई जिन ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। उनमें उदयपुर सिटी रतलाम रेल सेवा गाड़ी संख्या नंबर 19328 है जो 25 अगस्त 2022 से 9 सितंबर 2022 तक आंशिक रूप से निरस्त रहेगी ।यह ट्रेन है उदयपुर स्टेशन से चलेगी। वहीं ट्रेन चित्तौड़गढ़ स्टेशन तक ही चलाई जाएगी ।रेलवे के अनुसार यह ट्रेनें चित्तौड़गढ़ रतलाम स्टेशन के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

google news