मारुति कंपनी को लगा बड़ा झटका, इस लग्जरी कार की बादशाहत हो गई खत्म, 42 हजार रुपए डिस्काउंट के बाद भी नहीं खरीद रहे लोग

मारुति कंपनी लोगों की सबसे पहली पसंद और आज मारुति सुजुकी की नई कार भारतीय बाजार में उपलब्ध है। ऐसे में लोग मारुति सुजुकी की कार खरीदना काफी अधिक पसंद करते हैं। इस कंपनी के द्वारा न्यू ग्रैंड विटारा के साथ XL6, इग्निस, बलेनो, सियाज और एस क्रॉस है। यह 6 मॉडल कहने को तो काफी बिकने वाले हैं, लेकिन इसी बीच अब एक और जरूरी खबर आपको बता देते हैं। मारुति की सबसे लग्जरी एसयूवी कारों में एक एस क्रॉस की सेल चालू है, लेकिन लोगों ने इसे खरीदना ही बंद कर दिया। यानी कि लोग अभी से खरीदना पसंद भी नहीं कर रहे हैं। इसके पीछे की वजह न्यू ग्रैंड विटारा की लांचिंग होना है।

google news

मारुति के इस मॉडल की खरीदी बंद

दरअसल एक समय था जब मारुति के 6 मॉडल भारतीय बाजार में धूम मचा रहे थे। इनमें सियाज, बलेनो, XL6,  इग्निस और एस क्रॉस थी, लेकिन लोगों ने अब एस क्रॉस की तरफ देखना ही बंद कर दिया है। न्यू ग्रैंड विटारा की लॉन्चिंग के साथ किसी ने यह नहीं सोचा था कि इसका यह हाल हो जाएगा। जुलाई महीने 2020 की बात करें तो एक भी कार नहीं बिकी है। यह मॉडल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर है, लेकिन इसे लोगों ने खरीदना बंद कर दिया।

जुलाई रहा खाली, जुलाई में बिकी इतनी कार

पिछले महीने जुलाई की अगर बात करें और न्यू ग्रैंड विटारा को लांच करने वाली थी। उस समय ऐसा लगा था एस क्रॉस की जगह विटारा ले लेगी। जिससे एस क्रॉस का सफर पूरी तरह से खत्म हो जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो लोगों ने खुद ब खुद एस क्रॉस की तरफ से अपना ध्यान खींच लिया ।लोगों ने इस कार की तरफ देखना बंद कर दिया और यहीं वजह रही कि जुलाई में इसकी एक भी यूनिट की बिक्री नहीं हुई है। कहने को जून में 697 एस क्रॉस कार बिकी है।

जानिए इन कार की कीमत

नेक्स आउटलेट की पहली कार एस क्रॉस मारुति नेक्सा आउटलेट से बेचने वाली पहली कार बन गई थी। इसके बाद में नेक्सा के फोर्ट पोलियो को बढ़ाते हुए कंपनी में सियाज, बलेनो, इग्निस और XL6,  को लॉन्च किया था। मारुति नेक्सा चॉकलेट पर अपनी सिम कार्ड भेजती है। शोरूम पर नक्शा पर गस6 सबसे महंगा मॉडल है। अगर XL6, की शुरुआती कीमत की अगर बात करें तो 11.9 लाख से 14.5 के बीच में है, जबकि एस क्रॉस की कीमत 8.95 लाख रुपए हैं। जुलाई 2021 में एस क्रॉस की 1972 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि जुलाई 2022 में इसकी सेल घट गई है। मार्च और अप्रैल में एस क्रॉस का दबदबा रहा है।

google news

जानिए इस कार के फीचर्स

मारुति सुजुकी कंपनी की एस क्रॉस कार के फीचर्स की बात करें तो शानदार है। इसमें क्रूज कंट्रोल रेन सेंसिंग वाइपर, एलईडी प्रोजेक्टर हेल्पलाइन 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में 1.5 लीटर इंजन दिया गया है। यह कार 105 पीएस की पावर और 138 एन एम टॉर्क जनरेट करती है।