मारुति ने निकाली सबसे सस्ती दमदार 7 सीटर कार, महज इतने रुपए में मिलेगा दमदार माइलेज और फीचर्स

मारुति कंपनी ने अपनी बहुत ही शानदार सेवन सीटर कार निकाली है। यह कार कीमत 500000 रुपए से कम में मिल रही है। मारुति सुजुकी इको सबसे सस्ती सेवन सीटर कार है। देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार मानी जाती है। अगर आप इस कार्य को खरीदते हैं तो आपको कई तरह के फीचर्स में देखने को मिलेंगे।

google news

बीते महीने बिक चुके इतने यूनिट्स

मारुति सुजुकी की इको कार 61 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज कर चुकी है। इसकी कीमत 4.63 लाख रुपए से शुरू होती है। बीते महीने की अगर हम बात करें तो 12697 यूनिट्स बिक चुकी है 2021 में 7844 यूनिट्स बिकी है। इस तरह मारुति ईको ने बाजार में अपनी बादशाहत जारी रखी है। 5.94 लाख रुपए तक इसकी कीमत जाती है। इस गाड़ी की लंबाई 3675 एमएम चौड़ाई 1475 एमएम ऊंचाई 1800mm है।

जानिए इस कार की खासियत

मारुति ईको मेडिकल टोन इंटीरियर के साथ बढ़िया ऐसी शानदार केविन स्पेस रियर पार्किंग सेंसर स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स इसमें मिल रहे हैं। मारुति ईको कार पेट्रोल व सीएनजी दोनों वैरीअंट में आ गई है। इस कार में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। जिससे कि 73 पीएस की पावर और 98 एनएम टॉर्क जनरेट करती है।

दोनो मॉडल देते है इतना माइलेज

अगर हम सीएनजी मॉडल की बात करें तो इसका इंजन 63 पीएस की पावर और 85 एनएम टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी ने दावा किया है कि पैट्रोल वैरीअंट 16.11 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज और सीएनजी वेरिएंट 20. 88 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसलिए सीएनजी मॉडल को ही अधिकतर लोग खरीद रहे हैं।

google news