मारुति सुजुकी ने निकाली दमदार माइलेज वाली कार, नए इंजन के साथ देगी 25 किमी की माइलेज, जानें कीमत और फीचर्स

​भारत में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहन लॉन्च करने में लगी हैं ।ऐसे में अब देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने एक नई कार लॉन्च की है ।मारुति सुजुकी कंपनी ने हाल ही में अपनी Mini suv S press को लॉन्च कर दिया है। इस कार में नया इंजन लगाया गया है। नई एस्प्रेसो अब नेक्स्ट जेके सीरीज 1.0 एल डेविल जेट पेट्रोल इंजन लगा हुआ है और आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस हैं ।इस कार की खासियत यह है कि इसे 25 किलोमीटर से अधिक माइलेज में चला सकते हैं। वहीं मैनुअल और एसीजीएस गियर बॉक्स दिए गए हैं।

google news

इतना माइलेज देती है Mini suv S press

इस समय कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने नए वेरिएंट में वाहन लांच कर रही है ।ऐसे में मारुति सुजुकी कार ने अपनी नई एस प्रेसो लॉन्च कर दी है ।इस कार में 25 किलोमीटर से अधिक की माइलेज मिलेगी ।कंपनी ने दावा किया है कि सेलेरियो के बाद सबसे अधिक माइलेज देने वाली दूसरी सस्ती कार बन गई है। इस कार का इंजन भी काफी पावरफुल है। इसका इंजन आइडल स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी से लैस हैं जो की फीचर्स माइलेज बढ़ाने में काफी मदद करता है। इस कार का इंजन 5500 आरपीएम पर और 89 एनएम टॉर्च 3500 आरपीएम पर देता है। वहीं इसकी स्पीड मैनुअल और ऐसे भी गियर बॉक्स की सुविधा भी दी जाती है।

Mini suv S press कार की कीमत

अगर हम Mini suv S press कार की कीमत की बात करें तो इसके सभी वैरीएंट में सबसे सस्ती कार यही है। अगर एसटीडी एमटी 4.25 लाख रुपए और एलएक्सआई एमटी 4.95 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत है। इसके अलावा मारुति सुजुकी के दूसरे वेरिएंट की बात करें तो 500000 रुपये से ऊपर ही जाती है। ऐसे में इस कार को खरीदने वाले को यह कार काफी सस्ती मिल रही है। इसके अलावा इसमें कई तरह के फीचर्स भी दिए जा रहे हैं।

जानिए इस कार के फीचर्स

अगर इस कार को आप खरीदते हैं तो इसके इंजन में भी बदलाव किया गया है और बोर्ड डिजाइन स्पोर्टी केबिन और इस्मत परफॉर्मेंस की वजह से यह खूब चर्चा में आ गई है। वहीं इस कार में बैठने के लिए काफी स्पेस भी मिलता है और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस इसका प्लस पॉइंट भी है। वहीं सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर वेटीएसपी हिल, होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिल रहे हैं।

google news