मध्यप्रदेश के भोपाल में होगा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन, अभिनेता गोविंदा भी करेंगे शिरकत, इन 6 जिलों की टीमें लेंगी हिस्सा

देशभर में 19 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। इस मौके पर मटकी फोड़ आयोजन भी रखा गया। ऐसे में अब राजधानी भोपाल में 20 अगस्त यानी शनिवार को मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है जिसमें शामिल होने के लिए फिल्म अभिनेता गोविंदा शिरकत करेंगे। वहीं इस मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भोपाल समेत छह जिलों की टीमें भाग लेंगी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आयोजन किया जा रहा है। दूसरी और मंगलवारा में 22 अगस्त को मटकी फोड़ आयोजन किया जाएगा।

google news

17 सालों से कर रहे मटकी फोड़ आयोजन

19 अगस्त को देशभर में मटकी फोड़ का आयोजन किया गया था। ऐसे में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 20 अगस्त को मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें फिल्म अभिनेता गोविंदा शिरकत करेंगे। इस मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भोपाल समेत छह जिलों की टीम भाग लेंगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं बीजेपी जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि उत्सव समिति हर साल की तरह इस साल भी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन करवा रही है। पिछले 17 सालों से आयोजन हो रहे हैं इस बार 20 अगस्त को आयोजित हो रहे कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता गोविंदा शामिल होंगे।

6 जिलों की टीम में प्रतियोगिता में लेंगी भाग

बता दें कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी भोपाल के भगत सिंह चौराहे करौंद में आयोजित किया जा रहा है ।इस आयोजन में कई जिलों की टीम शामिल हो रही है ।जिसमें विदिशा, होशंगाबाद ,रायसेन, सीहोर, शमशाबाद, इटारसी, छिंदवाड़ा और भोपाल की टीम में शामिल है। प्रतियोगिता में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी जनप्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे।

प्रतियोगिता में जीतने वालों को मिलेगा इतना इनाम

इसके अलावा श्री हिंदू एकता मंच मंगलवारा लगातार दसवें वर्ष 22 अगस्त को मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है ।इस प्रतियोगिता और श्री हिंदू एकता मंच के अध्यक्ष तरुण प्रजापति ने कहा कि महामारी के बाद 22 अगस्त को शाम 7 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रसिद्ध भजन गायिका अनुष्का एवं अधिष्टा मंदसौर अपनी प्रस्तुति देने आ रही है। इसके साथ ही राजस्थानी नृत्य मंडली का भी रंगारंग कार्यक्रम देखने को मिलेगा। वहीं इस प्रतियोगिता में मटकी फोड़ विजेताओं को 51000 का नगद पुरस्कार मिलेगा।

google news