मर्सिडीज की ये पहली दमदार परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और खूबियां

मर्सिडीज़ कंपनी की कार हर किसी को पसंद है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक कार की ओर बढ़ते लोगों के रुझान को देखते हुए अब इस कंपनी ने भी अपनी पहली परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च कर दी है। बुधवार को मर्सिडीज़ बेंज इंडिया ने इसकी अधिकारिक जानकारी दी है। मर्सिडीज़ कंपनी ने एएमजीएसयूएस 53 परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 2.45 करोड रुपए है। वर्तमान में यह भारत की सबसे महंगी इलेक्ट्रॉनिक कार में एक है। मर्सिडीज़ कंपनी की यह पहली कार है। पिछले साल वैश्विक बाजारों में इस कार को पेश किया गया था। अब ईक्यूसी के बाद भारत में मर्सिडीज़ की दूसरी ऑल.इलेक्ट्रिक पेशकश है।

google news

 नई Mercedes AMG EQS 53

डमतबमकमे.ठमद्र म्फे 53 इलेक्ट्रिक कार है जो एएमजी टेक्नोलॉजी के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है। इस कार का डिजाइन और लुक बहुत ही शानदार है। यह कार साल 2022 के अंत में भारत में लॉन्च हो सकती है। इसे करीब से देखने पर कई एलिमेंट्स है। जिसमें वास्तव में यह पता लग जाता है कि यह एएमजी हैं। इस मॉडल में ऐसी कई चीजें देखने को मिलती है। जिससे इनके स्टाइल लैंग्वेज का पता चलता है। इसका फ्रंट बोनट विंग्स को ओवरलैप करता है। एएमजी स्पेसिफिक ब्लैक पैनल ग्रिल पर वर्टिकल स्ट्रट्रस के साथ ही 1.3 मिलीयन पिक्सेल प्रति लाइट के साथ डिजिटल एलइडी हैडलाइट कई टेक्नोलॉजी के साथ निकाली गई है।

जानिए इस कार के फीचर्स और लुक

अगर हम इस कार की क्वालिटी की बात करें तो इसकी लंबाई 5223 एमएम, चौड़ाई 1926 एमएम ,ऊंचाई 1515 एमएम, व्हीलबेस 3210 एमएम कार्गो स्पेस 610 लीटर दिया गया है। इसके अलावा इस कार में इंकार गेमिंग फंक्शन लेटी कैमरो से फीट और बहुत से फीचर के साथ मिल रही है। इस कार के टॉप स्पीड की बात करें तो 250 किमी प्रति घंटे की है ।यह सिर्फ 3.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच जाती है। हालांकि अभी तक इस कार की कीमत क्या रहेगी ।कुछ पता नहीं चला है लेकिन बैटरी और रेंज स्पीड बहुत ही शानदार है। यह कार 762 एचपी का पावर कुल 1020एनएम टॉर्क जनरेट करती है।