भारत में लॉन्च हुई मर्सेडीज़ की आधुनिक दमदार इलेक्ट्रिक कार, 15 मिनट चार्ज में देती है 300 किमी का माइलेज, जानिए खासियत

भारत में लगातार इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का क्रेज नजर आ रहा है। एक के बाद एक कई फोर व्हीलर टू व्हीलर कंपनियों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वाहन लॉन्च किए जा रहे हैं। ऐसे में अब मर्सेडीज़ बेंज अपनी नई इलेक्ट्रॉनिक कार ईक्यूएस 580 की असेंबलिंग महाराष्ट्र के पुणे स्थित अपने प्लांट में पेश कर रही है। इस कंपनी ने आज इंडियन मार्केट में पहली मेक इन इंडिया इलेक्ट्रिक सलून कार को लॉन्च कर दिया है। इस कार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लॉन्च किया है।

google news

अगर हम इस कार की बात करें तो माइलेज के मामले में दमदार है। इसका आकर्षक लुक और दमदार बैटरी बैकअप है। इस कार की कीमत की बात करें तो 1ण्55 करोड रुपए शोरूम से की गई है। यदि आपको लगता है कि कार की कीमत बहुत अधिक है तो आपको इसके फीचर्स और तकनीक पर भी एक नजर डालने की जरूरत पड़ेगी। कंपनी ने दावा किया है कि यह कार सिंगल चार्ज में 857 किलोमीटर तक की दूरी पूरी करती है।

मर्सेडीज़ बेंज ने लॉन्च की ये दमदार कार

बता दें कि जर्मनी के प्रमुख लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सेडीज़ बेंज ने इस कार की असेंबलिंग महाराष्ट्र के पुणे स्थित अपने प्लांट पर की है। कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में यह कार पेश की जा रही है। इससे पहले कंपनी ने एएमजी ईक्यूएस को भारतीय बाजार में पेश किया था। इस कार का आकर्षक डिजाइन होने के अलावा लंबी और भारी घुमावदार रूप लाइन देखने को मिलती है। आगे की तरफ पूरी चौड़ाई में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट और पीछे की तरफ 3डी हेलिक्स टेल लाइट लाइट स्ट्रिप इसे और भी खूबसूरत बनाते हैं। कंपनी ने पांच अलग.अलग रंगों में 20 इंच के एलॉय व्हील के साथ पेश किया है।

जानिए मर्सेडीज़ बेंज की इस कार के फीचर्स

मर्सेडीज़ बेंज हमेशा अपने खास तकनीक और फीचर्स के साथ जानी जाती है। कंपनी ने इस कार में कुछ बेहतर काम किया है। यह काफी लोगों का दिल जीतने वाली है। इसमें कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं। वहीं कैबिन का मुख्य आकर्षक 56 इंच का सिंगल पीस एमडीयूएस हाइपर स्किन है। इसमें तीन ओएलडी स्क्रीन दिए गए हैं। वहीं 12ण्3 इंच ड्राइवर डिस्प्ले और एक 17ण्7 इंच टचस्क्रीन इंपॉर्टेंट और एक 12.3 इंच फ्रंट पैसेंजर टच स्क्रीन सिस्टम इसके डैशबोर्ड और कैबिन को अलग रूप में देता है।

google news

सिंगल चार्ज में देती है 857 किमी की रेंज

अगर इस कार के माइलेज की बात करें तो 857 किलोमीटर की देती है। वहीं ओएयर बैग वाली यह इलेक्ट्रिक कार महज 31 मिनट में चार्ज हो जाती है। कंपनी ने दावा किया है कि इस कार के टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इस कार की बैटरी को 200 केडब्ल्यू के चार्जर से चार्ज करते हैं।