मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट, इन जिलों में शीतलहर, घने कोहरे के साथ होगी बूंदाबांदी

मध्य प्रदेश में मौसम का फिर मिजाज बदल सकता है। ठिठुरन भरी ठंड से एक बार फिर 24 घंटे में कई जिलों में कोहरे के साथ तापमान में गिरावट देखी गई है। वहीं 19-20 जनवरी के करीब मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम बिगड़ सकता है जिससे बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई जा रही है।

google news

मध्य प्रदेश के 5 जिलों में शीतलहर के चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया। वहीं 2 दर्जन से अधिक जिलों में तीव्र शीतलहर दिन की रहने की संभावना जताई जा रही है। बता दे कि एक दर्जन जिलों में मध्यम घने कोहरे के चलते येलो अलर्ट जारी किया है जिसके अंतर्गत बादल छाने के साथ ही कहीं कहीं गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग की माने तो ​बीते दिनों जैसा एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसी के साथ ही मध्यप्रदेश में दो दिन नए सिस्टम बनने की संभावना है। 18 जनवरी को वातावरण में नमी बढ़ने से बादल छाएंगे और कहीं-कहीं गरज-चमक के बारिश होगी। वहीं शनिवार को ग्वालियर, सिवनी और नौगांव में तेजी से शीतल दिन रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं शाजापुर जिले में सुबह से कोहरा छाया रहा धूप कही भी नजर नहीं आई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार नौगांव और ग्वालियर चंबल में न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड हुआ है। वहीं राजधानी भोपाल में 8 डिग्री सेल्‍सियस न्‍यूनतम तापमान दर्ज हुआ है।

MPPEB के उम्मीदवारों का इंतजार खत्म, लंबे इंतेजार के बाद जारी किए परिणाम, देखें

google news

हालांकि मौसम में फिर बदलाव से किसानों की चिंता फिर बढ़ने लगी है बीते दिनों ही बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों की कई दिनों की फसलों पर पानी फिर गया था। किसानों को एक बार फिर बदलते मौसम में चिंता सताने लगी है। ​वहीं बीते दिनों हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया है।