इस शख्स के द्वारा गर्म करते ही फट गया दूध, इस तरह बदले में ग्राहक को मिले 9 हजार रुपये, जानिए क्या है मामला

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ग्राहक ने दूध फटने की शिकायत कर दी। दरअसल जिस दूध के पैकेट ग्राहक ने खरीदे थे उसकी एक्सपायरी डेट नहीं निकली थी, लेकिन इसके बावजूद दूध फट गया था। जिसके बाद ग्राहक ने इसकी शिकायत खाद विभाग और पुलिस को कर दी। वहीं पुलिस और खाद विभाग ने इस ग्राहक को न्याय दिलवाया और उसे 9 हजार की राशि वापस मिली है।

google news

दुकानदार ने शिकायत पर पल्ला झाड़ा

दरअसल हुआ यूं था की आगर मालवा जिले के तनोडिया चौकी का मामला था यहां रहने वाले जीवन पाटीदार ने सांची पॉइंट से 6 लीटर पैक के 26 पाउच खरीदे थे जो 156 लीटर दूध था। जब उस दूध को गर्म किया गया तो फट गया। परेशान ग्राहक ने दुकानदार से इसकी शिकायत की तो उसने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद जीवन पाटीदार ने दुकानदार की शिकायत पुलिस और खाद विभाग को कर दी।

जांच में हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा

दरअसल खाद्य विभाग ने जब इस मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि सांची पॉइंट ने 8 घंटे की बिजली कटौती के चलते दूध के पाउच को सही तापमान पर स्टोर नहीं किया था जिसकी वजह से गर्म करने पर फट गया है। इसके साथ ही पैकेट पर एक्सपायरी डेट 13 मई तक की लिखी हुई थी। ऐसे में खाद विभाग ने बाकी बचे 23 पैकेट दूध खराब होने से तत्काल मौके पर ही नष्ट करवाया और समझौते के साथ ही ग्राहक को करीब 9 हजार रुपये वापस दिलवा दिए हैं।

जानकारी मिली है कि आगर मालवा जिले के तनोदिया चौकी का रहने वाला जीवन पाटीदार शादी में इस्तेमाल करने के लिए 156 लीटर दूध लेकर आया था, लेकिन वहां गर्म करने पर फट गया। हालांकि पुलिस खाद विभाग के हस्तक्षेप के बाद दुकानदार और ग्राहक के बीच समझौते के बाद 9 हजार रुपये वापस दिलवा दिए गए है।

google news