बाजार में आ गया Mini Generator, बिजली की नहीं पड़ेगी जरूरत, बिना टेंशन के चलाए टीवी और फैन

घर में बिजली मेकअप की जरूरत काफी अधिक मात्रा में पड़ती है। कई बार होता है बिजली कटौती होने की वजह से घर में लाइट नहीं रह पाती है। ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसा छोटा डिवाइस लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप के घर की बिजली से चलने वाले कुछ उपकरण आसानी से चला सकते हैं। डेली यूज़ में आने वाले डिवाइस को चार्ज भी किया जा सकता है ।स्मार्टफोन पावर बैंक लैपटॉप के साथ ही कई ऐसी चीजें हैं जिसे आप इस प्रोडक्ट के इस्तेमाल से चार्ज कर सकते हैं आखिरकार इसकी खासियत क्या है जानते हैं।

google news

इस डिवाइस से घंटो चलाए टीवी-लैपटॉप

हम जिस जनरेटर के बारे में बता रहे हैं। वहां sarrvad protable सोलर power generator st-500 है। यह काफी आकार में छोटा होता है, लेकिन काम बहुत अच्छे से करता है। टीवी, लैपटॉप जैसे डिवाइस चलाने में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। घंटों तक पावर बैकअप देने में सक्षम है। अगर आपके घर में बिजली चले जाएं और आपके लैपटॉप की बैटरी कम है तो आप इसे लगाकर आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

इन चीजों को आसानी चलाए

इस इस जनरेटर की 60 हजार एमएएच आइटम की है। आईफोन को 25 बार चार्ज किया जा सकता है। यह बहुत काम पैक्ट है और हाइकिंग के दौरान इसे साथ भी ले सकते हैं। सोलर पैनल w2 110w 1824 बी सूरज की किरणों से चार्ज होता है। इसकी कीमत काफी कम है।

आज इस डिवाइस को खरीद कर ला सकते हैं ।यह डिवाइस आपको ऑनलाइन फ्लिपकार्ट और अमेजॉन के माध्यम से भी मिल जाएगा। यह डिवाइस आपके घर में अगर बिजली नहीं है तब आपके काफी काम आने वाला है।

google news