आ गया बिना खर्च के चलने वाला मिनी पावर जेनरेटर, बारिश में बंद नहीं होगी बिजली, टीवी और कूलर, जानिए खासियत

मध्यप्रदेश में बिजली कट जाने की वजह से लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में यह समस्या अधिकतर देखने को मिलती है। बारिश के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली 3 से 4 दिन तक नहीं आती है। ऐसे में कई लोग परेशान हो जाते हैं, जहां अपना मोबाइल, लैपटॉप कई चीजें चार्ज नहीं कर पाते है। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन ऐसे लोगों के लिए अब एक बाजार में बहुत ही अच्छा जनरेटर उपलब्ध है। जिससे आप अपने घर की बिजली चलाने के साथ ही अपना मोबाइल, लैपटॉप और सारी चीजें चार्ज कर सकते हैं। इसमें क्या खासियत है और कितनी कीमत में यह मिल रहा है इसके बारे में डिटेल में पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

google news

बाजार में मोबाइल की कीमत का जनरेटर

गर्मी के मौसम में अगर 5 मिनट भी बिजली चले जाए तो परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे समय में इनवर्टर या फिर जनरेटर का होना जरूरी है। लेकिन हर किसी के घर में इनवर्टर या जनरेटर नहीं मिलेगा, क्योंकि यह काफी महंगे भी होते हैं जिसे हर कोई खरीद नहीं पाते हैं, लेकिन बाजार में अब बहुत ही शानदार जनरेटर मिल रहा है। जिसका उपयोग अपने घर की बिजली में इस्तेमाल करने के साथ ही मोबाइल और लैपटॉप को भी चार्ज कर सकते हैं।

जानिए जनरेटर की खासियत

दरअसल बाजार में Sarrvad portable solar power generator s-150 बाजार में आया है ।इसकी कीमत बहुत कम है। यहां जनरेटर काफी सस्ता और छोटा भी है। इस जनरेटर की मदद से आप अपने घर की टीवी, फोन, पंखा और लैपटॉप आदि चीज चला सकते हैं। यह जनरेटर इतना छोटा है कि आप जहां चाहे ले जा सकते हैं। वहीं इस सोलर पावर जनरेटर को ऑनलाइन अमेज़न कंपनी से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत स्मार्टफोन की कीमत के बराबर है। जिसे कोई भी खरीद सकता है ।यह जनरेटर बिल्कुल सेटअप बॉक्स के आकार का है। इसे अमेजॉन के माध्यम से 19000 में खरीद सकते हैं।

पेट्रोल-डीजल के चलेगा जनरेटर

बता दें कि इस जनरेटर में कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 42 हजार एमएच की बैटरी लगाई गई है। वहीं यह जनरेटर 155 डब्ल्यू एच के साथ मिलता है। इस जनरेटर की मदद से आप अपने घर में बिजली से चलने वाले कई उपकरणों को चला सकते हैं। एक खास जानकारी आपको बता दें कि इसे चलाने के लिए आपको पेट्रोल डीजल की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह एक सोलर जनरेटर है जिसे धूप की मदद से चार्ज किया जा सकता है ।एक बार चार्ज करने पर आप इससे आराम से टीवी, लैपटॉप, हॉलिडे लाइट, रेडियो, मिनी फैन और कई तरह के उपकरण चला सकते हैं। इसे चार्ज करने के लिए एक चार्जर भी मिलता है। अगर इसकी वजन की बात करें तो इसमें 1.89 किलोग्राम वजन है।

google news