MP News: भोपाल की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी मोबाइल से कंट्रोल होने वाली इलेक्ट्रिक बाइक, जाने कीमत और खासियत

MP News: मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही राजधानी भोपाल में एक नया ट्रायल करने के लिए योजना बना रही है। जिसके तहत अब भोपाल की सड़कों पर मोबाइल से कंट्रोल होने वाली इलेक्ट्रॉनिक बाइक दौड़ती हुई नजर आने वाली है। इसको लेकर लगभग तैयारियां कर ली गई है। इतना ही नहीं कई स्टेशन बनाए गए हैं जिन पर इन बाइक को रख भी दिया गया है।

google news
Bhopal Electric Bike

बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चलते हुए इस इलेक्ट्रिक बाइक योजना को तैयार किया गया है। जिससे लोगों को भी काफी ज्यादा राहत मिलने वाली है। भोपाल के आईएसबीटी में 50 ज्यादा बाइक को रखा भी जा चुका है। इतना ही नहीं आने वाले दिनों में इनकी संख्या को बढ़ाने का भी प्लान तैयार कर लिया गया है फिलहाल तो इनकी शुरुआत और इनके रिस्पांस पर सब कुछ निर्भर करता है।

प्रथम चरण में आई 50 बाइक

गौरतलब है कि इस नई योजना के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी ने चार्टर्ड कंपनी के साथ बात की है। ट्रायल के सक्सेस होने के बाद इन इलेक्ट्रॉनिक बाइक को लेकर और भी योजना तैयार कर ली गई है। जानकारी के अनुसार शहर के अलग-अलग क्षेत्र में चार्जिंग स्टेशन के साथ ही बाइक स्टेशन भी बनाए जाने हैं आने वाले समय में इन इलेक्ट्रॉनिक बाइक को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की योजना बनाई गई है।

बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक वाहन से पर्यावरण और स्मार्ट सिटी में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलने वाला है। फिलहाल इन के उपयोग के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है ना ही इन बाइक को चलाने के लिए कितना चार्ज करना पड़ेगा यह भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह बताया जा रहा है कि यह बाइक एक बार चार्ज में तकरीबन 40 किलोमीटर तक की रेंज देती है।

google news

जीआईएस प्रणाली से होगी मॉनिटरिंग

इलेक्ट्रॉनिक बाइक उन लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाली है जो कि छोटे से काम के लिए घर से बाहर निकलते हैं। ऐसे में उन्हें अपने बड़े वाहन निकालना पढ़ते हैं। लेकिन अब लोगों को सरकार की तरफ से यह काफी अच्छी सुविधा मिलने वाली है। इतना ही नहीं बाइक की सेफ्टी के लिए इसे काफी हद तक मॉडिफाई भी किया गया है मोबाइल पर कोड आने के बाद ही इसे अनलॉक किया जा सकेगा।

इतना ही नहीं इलेक्ट्रॉनिक बाइक पूरी तरह से मोबाइल से भी कंट्रोल हो जाएगी और आपको बाइक से जुड़ी हर एक गतिविधि अपने मोबाइल पर आसानी से प्राप्त हो जाएगी इसमें चलाने वाले की सुविधा के अनुसार काफी फीचर्स भी मुहैया करवाए गए हैं। इतना ही नहीं साइकिल की तरह इन बाइक का भी पेमेंट लिया जाएगा। इसके बाद ही बाइक आलोट किया जाएगा और इसके लॉक और अनलॉक की व्यवस्था भी स्टेशन पर मौजूद रहेगी।