मोदी सरकार ने शिवराज सरकार को दी बड़ी सौगात, 352 करोड़ 69 लाख रुपए आवंटित, इन जिलों की सड़कों को करेंगे अपग्रेड

केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा 2022 में शिवराज सरकार को कई तरह की सौगात दे रही है। बीते दिनों मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने 11 सड़कों का शिलान्यास किया था। केंद्र सरकार ने एक बार फिर मध्य प्रदेश सरकार को बड़ी सौगात दी जिसके लिए केंद्र सरकार ने 352 करोड़ 69 लाख रुपए आवंटित किए हैं जिसमें राष्ट्रीय राज्य और अन्य सड़कों को अपग्रेड करने की मंजूरी मिली है। सड़कों की सौगात मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्यमंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।

google news

केंद्र से मिले 352 करोड़ 69 लाख रुपये

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को एक के बाद एक कई सौगातें मिल रही है और देश में कई नई सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। बीते दिनों जहां एक और उज्जैन नगरी को 11 सड़कों का लाभ मिला है तो वहीं अब सड़कों को अपग्रेड करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 352 करोड़ 69 लाख रुपय दिए गए हैं।

इन सड़कों के अपग्रेड की मिली मंजूरी

केंद्र सरकार द्वारा दिए गए इन रुपयों से मध्य प्रदेश में आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य सड़कों को अपग्रेड करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राजगढ़ और आगर मालवा जिले में एनएच 752 के जीरापुर पचोर सड़क खंड की दो लाइन में अपग्रेड करने की मंजूरी केंद्र सरकार के द्वारा दी गई है इसमें छापीहेड़ा, जीरापुर, पचोर, खुजनेर बाईपास भी शामिल है जिसके लिए केंद्र सरकार ने 352 करोड़ 69 लाख रुपए दिए हैं।

गौरतलब है कि बीते दिनों भी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन जिले में 11 सड़कों का शिलान्यास किया था ।इस सड़क के बनने से व्यापार बढ़ेगा तो वही कई लोगों को रोजगार रोजगार भी उपलब्ध होंगे। इसी तरह केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा आगे भी कई तरह की सौगात दी जा रही है। वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।

google news