मोदी सरकार ने दी तेल कंपनियों को बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल के नए रेट में मिली बड़ी राहत

मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में तेल कंपनियों को बड़ी राहत मिली है। दरअसल देश पर तेल कंपनियों को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए 220000000 की वन टाइम ग्रांट देने की मंजूरी को हरी झंडी दिखा दी गई है। पेट्रोल डीजल के रेट कम होने की भी चर्चा हो रही है, दूसरी तरफ क्रूड ऑयल के दाम में एक बार फिर नरमी देखने को मिली है। पिछले दिनों कीमत में गिरावट के बाद ओपेक देशों ने उत्पादन घटाने का भी निर्णय लिया था।

google news

पेट्रोल-डीजल पर घटी थी एक्साइज ड्यूटी

पेट्रोल डीजल के रेट पिछले 4 महीने से अधिक समय से एक ही स्तर पर बने हुए हैं। क्रूड ऑयल के दाम में उतार-चढ़ाव का दौर भी जारी है ।इसके बावजूद भी पेट्रोल की कीमत में किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। मोदी सरकार ने 22 मई 2020 को तेल की कीमत पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी थी। इस समय देश भर में पेट्रोल 8 रुपए और डीजल 5 रुपए लीटर सस्ता हुआ है। महाराष्ट्र मेघालय में तेल की कीमत में भी बदलाव देखने को मिला है।

अक्टूबर की शुरुआत में कंपनी की तरफ से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती कर दी गई है। अब सरकारी तेल कंपनियों को सरकार की तरफ से 22 हजार करोड़ की भारी-भरकम पैकेज का असर आने वाले समय में गैस की कीमत पर भी देखने को मिल जाएगा। गुरुवार को डब्लू टीआई क्रूड का भाव गिर कर 87.15 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड ऑयल 92.39 प्रति डॉलर के स्तर पर देखा गया है।

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 101.35 रुपए और डीजल 97.28 रुपए प्रति लीटर है, जबकि चेन्नई, कोलकाता, नोएडा, लखनऊ, जयपुर, तिरुवंतपुरम, बेंगलुरु, गुरुग्राम, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, हैदराबाद में पेट्रोल डीजल की कीमत 100 रुपए के करीब बनी हुई है। कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल कंपनियों को राहत मिली है। ऐसे में अनुमान है कि जल्दी ही कीमत कम हो सकती है।

google news