बारिश के मौसम में घर में नहीं रहेगा मच्छरों का आतंक! ये डिवाइस लगाते ही कमरा बन जाएगा ‘Mosquitoes Free’, जानें कीमत

इस समय गर्मी का मौसम चल रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश होगी। इस मौसम में कीट पतंगे और मच्छर काफी परेशान करते हैं। ऐसे में इनसे बचने के लिए हम घर में ऑल आउट से लेकर कई तरह के केमिकल यूज करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी मच्छरों से छुटकारा नहीं मिल पाता है, लेकिन ऐसे में अब बाजार में एक ऐसी मशीन आई है जिससे मच्छरों का खत्मा भी होगा और आपको किसी भी तरह परेशान नहीं होना पड़ेगा। यह मशीन बवंडर बनाकर सभी मच्छरों को अपने अंदर खींच लेती है।

google news

जानिए इस मशीन की कीमत

दरअसल बाजार में वैसे तो कई तरह की मशीनें उपलब्ध हैं, लेकिन अब जो मशीन आई है। वहां काफी खतरनाक है। इस मशीन को आप अपने घर में लगाकर मच्छरों से बच सकते हैं, क्योंकि घर में यह मच्छर खतरनाक बीमारी पैदा करते हैं। अमेजॉन पर इस मशीन की कीमत 650 रुपये है। वहीं ओरिजिनल कीमत की बात करें तो 799 रुपये है, लेकिन अमेजॉन पर 19% का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप इसे क्रेडिट कार्ड या बैंक के माध्यम से किसी तरह ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आप इसे और अधिक डिस्काउंट में खरीद सकते हैं।

जानिए इस पर कितनी मिलेगी छूट

आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को यह मशीन खरीदने पर काफी फायदा मिलता है। अगर क्रेडिट कार्ड से आप पेमेंट करते हैं तो 10% की छूट मिलती है। इस ऑफर को हासिल करने के लिए कम से कम 50 हजार तक की शॉपिंग करना पड़ेगी। इस कार्ड से पेमेंट किए जाने के बाद 1500 रुपये तक की शॉपिंग करना पड़ेगी। इस कार्ड से पेमेंट किए जाने के बाद 1500 रुपए की छूट मिलती है। यह छूट non.emi ट्रांजैक्शन पर ही मिलेगी। वहीं amazon.pay आईसीआईसी बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 17 से 50 रुपये की छूट मिलती है।

यह मशीन एक झटके में मच्छरों का सफाया कर देती है। मशीन में 365 एमएम बायोपिक पर्पल लाइट भी दी गई है। इस लाइट को मच्छरों को अपनी तरफ खींचने के लिए लगाया गया है। इस लाइट को देखकर मच्छर खुद ही इसकी तरफ खिंचे चले जाते हैं। मशीन के रेडियम में आने के बाद यह मच्छरों को निकल जाती है ।इसका इस्तेमाल अस्पताल और रसोई घर में कर सकते हैं।

google news