आ गई सबसे धांसू इलेक्ट्रिक कार, 90 मिनट में होती है फुलचार्ज और देती है 520km की रेंज, जानें कीमत

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कई कारें कंपनियों के द्वारा लांच की जा रही है। ऐसे में अब एक और वाहन निर्माता कंपनी के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में धांसू फीचर्स वाली कार लॉन्च की है। यह कार सिंगल चार्ज में जबरदस्त 520 किलोमीटर का माइलेज देती है। अगर इस कार की कंपनी की बात करें तो यह चीन की BYD कंपनी है। यह कंपनी एमपीवी कार ई सिक्स को प्राइवेट वायरस के लिए उपलब्ध करवाती है। अभी तक यह कार सिर्फ कमर्शियल और फ्लीट उपभोक्ता के लिए ही सीमित है।

google news
BYD E6 electric car 1

बेहद कम है इस कार की क़ीमत

चीन कंपनी के द्वारा बनाई गई इस कार की कीमत 29.1500000 है। एमपीवी कार करीब 2 वैरीअंट जीएल और जीएलएक्स में आती है। आपको ऐसी फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी इस कार में मिल जाएगी। भारतीय बाजार में इस कार को पिछले साल ही लांच किया गया था। निजी पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में एंट्री के साथ ही शिक्षा केलीफुल इलेक्ट्रिक एमवीपी है। जिसे आप इस समय भारत में भी आसानी से खरीद सकते हैं।

520 किमी का देती है माइलेज़

यह इलेक्ट्रिक कार शानदार फीचर के साथ लांच की गई है। इस कार में 71.7 किलो वाट प्रति घंटा लिथियम आयरन फास्फेट बैटरी दी गई है जो 95 एचपी और 180 न्यूटन मीटर जनरेट करती है। अगर हम इस कार की टॉप स्पीड की बात करें तो 130 किलोमीटर पर हॉर्स तक है। इसके अलावा इस कार की सबसे अच्छी खासियत यह है कि यह रेंज में सबसे अधिक है। इसे आप सिंगल चार्ज में 520 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं।

BYD e6 electric MPV

जानिए इस कार के फीचर्स

इस कार को चार्ज करने के लिए डीसी फास्ट चार्जिंग की आवश्यकता पड़ती है। 35 मिनट में 30 से 80% तक इस कार को चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज करने के लिए 90 मिनट का वक्त लगता है। इसमें एलईडी डीआरएलएस लेदर सीट्स 66 एडजेस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट्स ब्लूटूथ और वाईफाई के साथ ही 10.1 इंच रोटेटेबल टचस्क्रीन इनबिल्ट नेवीगेशन फॉर एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में भी इस कार्य की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। यह कार हुंडई कोना और एमजी जेडएस एव ईको पीछे छोड़ चुकी है और इस लिस्ट में शामिल हो गई है।

google news