MP: प्रदेशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द ओला और उबर की तर्ज सड़कों पर दौडेगी पर्यटक टैक्सी, ऐसे कर पायेंगे बुकिंग

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी बीच रविवार को शिवराज सरकार ने पर्यटन क्षेत्र में घूमने वाले लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल पर्यटन क्षेत्र में जाने वाले लोगों के लिए एक नई पहल शुरू की है। जिससे शहरी लोगों को काफी फायदा मिलेगा। मध्यप्रदेश के 4 बड़े शहरों में ओला और उबर की तर्ज पर राज्य पर्यटन विकास निगम के द्वारा पयर्टक टैक्सी शुरू हो रही है। जिसकी जिम्मेदारी राज्य पर्यटन विकास निगम की होगी ।

google news

इन 4 शहरों में शुरू होगी पयर्टक टैक्सी सुविधा

दरअसल कई शहरों में पर्यटन सुविधा में और भी ज्यादा विकास करने के लिए शिवराज सरकार के द्वारा एक नई पहल शुरू की है। जिसका लाभ अब आम नागरिकों के साथ ही पर्यटकों को भी मिलने वाला है। बता दें कि मध्यप्रदेश में जल्द ही पर्यटकों के लिए एक नई पहल शुरू हो रही है। पहले चरण में इसे 4 बड़े शहरों में शुरू किया जा रहा है। जिनमें आर्थिक राजधानी इंदौर, राजधानी भोपाल, संस्कारधानी जबलपुर, और ग्वालियर शामिल है। इन शहरों में सबसे पहले पर्यटक टैक्सी की सुविधा दी जा रही है।

वहीं पयर्टक टैक्सी का उन लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है जो पर्यटन क्षेत्र में घूमने अपने परिवार के साथ जाते है। अभी तक देखा जाता है कि पर्यटक क्षेत्र में घूमने वाले पर्यटकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इनकी समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए अब इस तरह का निर्णय लिया गया है।

पयर्टक कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग

इसमें खास बात यह है कि जब भी कोई पर्यटक किसी भी स्थान पर घूमने के लिए जाता है तो वहां आसानी से ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है। ऑनलाइन बुकिंग होने के बाद टैक्सी को जहां बुलाएंगे वहां पर मौजूद हो जाएगी। इसमें पर्यटक आसानी से सवार होकर जहां जाना चाहे वहां जा सकता है। इसको चलाने की जिम्मेदारी राज्य पर्यटन विकास निगम की होगी। इस टैक्सी का आम नागरिकों के साथ ही पर्यटकों को काफी लाभ मिलेगा।

google news