MP बोर्ड ने 10वीं,12वीं परीक्षा पैटर्न में किया यह बड़ा बदलाव!

मध्यप्रदेश : कोरोना महामारी के कारण पिछले 10 महीनों से स्कूल बंद है। और बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है। जिसके चलते अब मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों को सोहलियात देते हुए, 2021 में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है।

google news

दरअसल,एमपीबीएसई ने 2020-2021 सत्र से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 30 फीसदी प्रश्न ऑब्जेक्टिव रखने का फैसला लिया है। साथ ही दीर्घउत्तरीय प्रश्नों को परीक्षा में नहीं शामिल करने का निर्णय लिया है।

बोर्ड परीक्षा में 30 फीसद वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे
इस बात की जानकारी शिक्षा विभाग ने ट्वीट के जरिए दी है। जिसमें कहा गया है कि इस बार बोर्ड परीक्षा में 30 फीसद वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। और दीर्घ उत्तरीय नहीं पूछे जाएंगे।

दसवीं और बारहवीं बोर्ड के नए पैटर्न का ब्लू प्रिंट वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। नए पैटर्न के हिसाब से अब सभी विषयों में 30 फीसदी ऑब्जेक्टिव आधारित प्रश्न, 30 फीसदी सब्जेक्टिव आधारित प्रश्न और 40 फीसदी तार्किक प्रश्न होंगे। इससे पहले बोर्ड परीक्षाओं में 25 फीसदी ऑब्जेक्टिव और 75 फीसदी लघु व दीर्घउत्तरीय प्रश्न पूछे जाते थे।

google news

वहीं, बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं परीक्षा की ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।