MP: इस जिले को मुख्यमंत्री शिवराज ने दी करोड़ों की सौगात, विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, विद्यार्थियों के लिए कहीं ये बड़ी बात

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2022 में हर वर्ग को राहत दे रहे हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री ने सीहोर जिले के गौरव दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत नसरुल्लागंज में 38 करोड़ से अधिक के निर्माण और विकास कार्यों का लोकार्पण के साथ ही 2 करोड रुपए की लागत से निर्मित कृषक संगोष्ठी भवन का लोकार्पण किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि महामारी के दौर में स्थगित किए गए बिजली बिलों को प्रदेश सरकार भरेगी। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से बिजली और पानी को व्यर्थ नहीं होने देने का संकल्प लेने का निवेदन किया है।

google news

सीएम शिवराज ने लोगों से की ये अपील

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सड़क, सीवेज लाइन, पार्क सहित विभिन्न विकास कार्यों की तस्वीर बदल देंगे। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से विवाह की वर्षगांठ, जन्मदिन समेत कई शुभ अवसरों पर एक पौधा लगाने की अपील की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वहां भी प्रतिदिन एक पौधा लगाते है। पौधा लगाने से पर्यावरण बचाने के साथ ही आपको खुशी भी मिलेगी और शहर प्रगति और विकास की राह पर बढ़ेगा।

युवाओं के लिए शुरू करेंगे ये योजना

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में गेहूं के निर्यात करने को लेकर कहा कि गेहूं को मध्य प्रदेश से विदेशों में निर्यात करेंगे। जिससे किसानों को उनकी फसल की अच्छी कीमत मिल सके। वहीं युवाओं के लिए 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ करेंगे। वहीं इसके तहत लोगों को सरकार की तरफ से लोन दिया जाएगा। इस लोन से कोई भी अपना छोटा मोटा उद्योग शुरू कर सकता है। इसके ब्याज पर सरकार सब्सिडी भी देगी।

विद्यार्थियों की फीस भरवायेंगे- सीएम शिवराज

वहीं सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को लेकर कहा कि अगर कोई बच्चा पढ़ना चाहता है तो वहां फीस की चिंता ना करें। किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान में एडमिशन ले सकता है। अगर वहां फीस भरने के लिए सक्षम नहीं है तो हम फीस भरवायेंगे। सीएम ने आगे कहा कि बच्चों को आगे बढ़ाने में किसी भी तरह की कोर कसर नहीं छोडूंगा। मैं मां तुझे प्रणाम योजना मध्यप्रदेश में फिर से शुरू कर रहा हूं। जिसमें बेटे बेटियों को अपने गांव की माटी लेकर देश की सीमा पर ले जाते हैं। वहीं देश की सीमा से वहां की माटी लेकर वापस लौटते है।

google news