MP: मुख्यमंत्री इस दिन लॉन्च करेंगे मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, इन लोगों को ऐसे मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान युवाओं के लिए कई तरह की योजना चला रहे हैं। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच अब युवाओं के लिए हर महीने रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से रोजगार से जोड़ा जा रहा है। वहीं 31 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोजगार दिवस के मौके पर उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत करेंगे जिससे मध्य प्रदेश के कई युवाओं को इसका लाभ मिलेगा।

google news

31 मार्च को होगा इस योजना का शुभारंभ

दरअसल उद्योग विभाग के पी. नरहरि ने जानकारी देते हुए कहा की 29 मार्च को प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।जिसमें रीवा जिले के मुख्यालय पर आयोजन होगा ।वहीं 31 मार्च को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत करेंगे। इन दोनों कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण टीवी चैनलों और सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा। वहीं इस को दिखाने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा तैयारी कर ली गई है।

रोजगार दिवस कार्यक्रम के मौके पर ही मुख्यमंत्री उत्तम क्रांति योजना की लांचिंग की जाएगी। यहां सभी जिलों के जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा ।कार्यक्रम के दौरान सभी स्वरोजगार योजनाओं के लाभान्वित युवाओं को आमंत्रित किया जाएगा। वहीं इस दौरान अतिथियों के द्वारा इन लाभांवित हितग्राहियों को स्वकृति, वितरण पत्र सांस्कृतिक रूप से प्रदान किए जाएंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस यानी 1 नवंबर 2021 को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की घोषणा की थी। जिसे अब अमल में लाया जाएगा। इस योजना की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं नौकरी देने वाला बनाए जाने की बात कही थी। बहरहाल ऐसा ही हुआ और अब इस योजना से कई हितग्राहियों को लाभ देने की कोशिश की जाएगी।

google news