MP: हिजाब के मामले ने पकड़ी रफ्तार, इस यूनिवर्सिटी में छात्रा ने हिजाब पहनकर क्लास रूम में पढ़ी नमाज, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश के स्कूल कॉलेजों में हिजाब पहनने का मामला फिर से गरमा गया है। दरअसल मध्य प्रदेश के सागर जिले जिले के डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक छात्रा द्वारा नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है, जहां एक स्कूली छात्रा ने कॉलेज में हिजाब पहनकर नवाज पढ़ी हैं। इसका एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वहां हिजाब पहनकर नमाज पढ़ती हुई नजर आ रही है।

google news

विश्वविद्यालय में हिजाब बेन का मामला गरमाया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों मध्यप्रदेश में स्कूल कॉलेज में हिजाब बेन का मामला गरमाया था, लेकिन स्कूली शिक्षा मंत्री ने स्कूल कॉलेजों में हिजाब बेन करने का बयान दिया था, लेकिन बयान के 24 घंटे बाद शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार अपने बयान से मुकर गए थे। वहीं बीते दिनों कर्नाटक हाई कोर्ट ने भी स्कूलों में हिजाब बेन की अनुमति नहीं दी थी। यानी कि अब मध्य प्रदेश में हिजाब का मामला फिर से गरमाने लगा है। मध्य प्रदेश के सागर जिले के डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में नमाज विवाद ने रफ्तार पकड़ ली है।

छात्रा ने विश्वविद्यालय में हिजाब पहनकर पढ़ी नमाज

केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक फाइनल ईयर की छात्रा का हिजाब पहनकर क्लास में नमाज पढ़ने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने काफी आपत्ति दर्ज की है। इसके साथ यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने भी इस मामले में जांच के लिए एक समिति गठित कर दी ।जानकारी में सामने आया है कि यह छात्रा बीएससी बीएड की पढ़ाई कर रही है इसका फाइनल ईयर चल रहा है। ऐसे में अभी छात्रा ने क्लास रूम में हिजाब पहनकर नमाज पढ़ी ऐसे में यह विवाद मध्यप्रदेश में बढ़ता ही जा रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद भड़का हिंदू संगठन

इतना ही नहीं जानकारी मिली है कि फाइनल ईयर की एक छात्रा क्लास रूम में रोज हिजाब पहनकर पहुंचती है। इसके साथ ही अब इसका क्लासरूम में नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छात्रा का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो हिंदू संगठन भड़क गए। इसके बाद विश्वविद्यालय में हनुमान चालीसा का पाठ भी कराया गया।

google news

इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष कपिल स्वामी का कहना है कि जानबूझकर नवाज पढ़ी गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को जेएनयू बनाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। अगर इसके सबूत मिल गए तो प्रोफेसर के खिलाफ इस विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा।

वहीं कुलपति नीलिमा गुप्ता की माने तो मामला अब रफ्तार पकड़ चुका है और उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच समिति बनाकर की जा रही है। विश्वविद्यालय का सौहार्द बिगड़े इस तरह की गतिविधियां नहीं की जाएगी। इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया है जिसमें उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।