MP: रेलवे यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, राज्यरानी एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें 11 अप्रैल तक निरस्त, इनका बदला रूट

मध्य प्रदेश के रेलवे यात्रियों के लिए बुधवार को एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रेलवे ने 11 अप्रैल तक राज्यरानी एक्सप्रेस मेमो ट्रेन समेत कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें जबलपुर मंडल के कटनी बीना सेक्शन में काम के चलते इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है ।दरअसल यह सभी गाड़ियां राजधानी भोपाल और संस्कारधानी जबलपुर से होकर गुजरती थी। इसकी जानकारी रेलवे में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है। अगर आप कहीं ट्रेन में सफर करने का सोच रहे हैं तो उससे पहले रेलवे की वेबसाइट पर जाकर शहडोल चेक कर ले।

google news

इन ट्रेनों को 11 अप्रैल तक किया निरस्त

दरअसल मध्य प्रदेश रेलवे ने बुधवार को कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें 3 से 10 अप्रैल तक गाड़ी संख्या नंबर 22161 भोपाल दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं 4 से 11 अप्रैल तक गाड़ी संख्या नंबर 22162 दमोह गोपालपुर राज्य रानी एक्सप्रेस अपने अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी। इसके साथ ही 3 से 10 अप्रैल तक विंध्याचल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।यहां ट्रेन इटारसी भोपाल इटारसी के बीच चलती है ।इसमें सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं 3 से 10 अप्रैल तक दोनों ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली बीना कटनी के बीच कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन भी रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव

मध्य प्रदेश रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। इसमें 2 से 11 अप्रैल तक गाड़ी संख्या नंबर 12185—12186 रानी कमलापति रीवा रानी कमलापति एक्सप्रेस रेवांचल एक्सप्रेस इटारसी जबलपुर कटनी से चलेगी वही 4—5 और 7 अप्रैल तक डॉ आंबेडकर एक्सप्रेस कटनी जबलपुर इटारसी भोपाल संत हिरदाराम नगर होकर चलाई जाएगी इसके साथ ही 4—6 और 8 अप्रैल को संत हिरदाराम नगर भोपाल इटारसी जबलपुर कटनी होकर गुजरेगी। इसके साथ ही कई ट्रेनें इसमें शामिल है जिन जो बदले हुए रूट से चलेगी।

वहीं ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक करना होगा। इसके साथ ही कई ट्रेनें 2 से 11 अप्रैल तक रद्द रहेगी, क्योंकि पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के कटनी बीना सेक्शन में काम चलने की वजह से इन्हें रद्द किया गया। वहीं कई ट्रेनों का रूट बदलकर चलाया जाएगा। हालांकि रेलवे यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए इन ट्रेनों का शेड्यूल भी बदल दिया गया है।

google news