मध्यप्रदेश की निहारिका और प्रियांक ने श्रीलंका में लहराया परचम, कराटे चैंपियनशिप में जीता गोल्‍ड मेडल

Karate Championship Colombo: भारत के पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में कराटे चैंपियनशिप आयोजित की गई थी जिसमें मध्य प्रदेश के 2 खिलाड़ियों ने भारत की ओर से हिस्सा लिया था और गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। कराटे एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के प्रेसिडेंट केशव पांडे ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी और भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दोनों ही बच्चे बहुत ही मेहनती है। दोनों खिलाड़ियों की जीत पर उनके दोस्तों और परिवार ने खुशी जताई है। केशव पांडे ने यह भी कहा कि दोनों बच्चों के साथ उनके कोच ने काफी मेहनत की और उनकी यह मेहनत रंग लाई जिस पर हम सभी भारतवासियों को गर्व है।

google news
NIharika Priyank Medal Madhya Pradesh 1

बीते दिनों श्रीलंका के शहर कोलंबो में कराटे चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया गया था जिसमें ग्वालियर क्षेत्र की आयरन गर्ल नाम से मशहूर निहारिका कौरव ने सीनियर वर्ग में कपिला रत्ना श्रीलंका को हराकर फाइनल में गोल्ड मेडल जीता है। ग्वालियर के ही रहने वाले प्रियंक भदौरिया ने बांग्लादेश के कराटे चैंपियन को हराकर फाइनल में जगह बनाई और यहां उन्होंने श्रीलंका के चैंपियन को मात देकर गोल्ड मेडल जीता है।

Niharika Kaurav MadhyaPradesh

निहारिका कौरव ग्वालियर के भिंड जिले की रहने वाली है और ग्वालियर शहर में रहकर अपनी पढ़ाई करती है। निहारिका कौरव कराटे चैंपियनशिप में 2011 में भी मध्यप्रदेश के लिए किताब जीत चुकी हैं। निहारिका इसके पहले भी 5 गोल्ड मेडल अलग-अलग इंटरनेशनल स्पर्धाओं में भारत के नाम ला चुकी है। कुछ समय पहले निहारिका ने कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप जो कि लंदन में आयोजित हुई थी इसमें भी कांस्य पदक जीतकर भारत का मान विश्व पटल पर दर्ज कराया था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीता पहला गोल्ड मेडल

ग्वालियर के रहने वाले प्रियांक भदौरिया पिछले कई वर्षों से कराटे चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे थे। प्रियांक भदौरिया इसके पहले 20 गोल्ड मेडल ओपन नेशनल चैंपियनशिप में जीत चुके हैं और कुछ समय पहले टर्की में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में भी भारत की ओर से खेल चुके हैं। प्रियांक भदौरिया के कोच राकेश गोस्वामी ने कहा कि प्रियांक का यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला गोल्ड मेडल है जिसके लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई।

google news
Priyank Bhadoriya MadhyaPradesh

दोनों ही कराटे चैंपियन खिलाड़ियों ने कोलंबो में भारत का मान बढ़ाया है जिसको लेकर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। निहारिका के पिता रामवीर कौरव बेटी की इस गौरव से काफी प्रसन्न है और उनका कहना है कि आज लड़कियां किसी भी फील्ड में पीछे नहीं है। रामवीर गौरव ने यहां तक कहा कि आज लड़कियों को उचित मार्गदर्शन और सुविधाएं मिलेगी तो वह काफी आगे बढ़ेंगे। कराटे चैंपियन प्रियांक भदौरिया के पिता ने कहा कि बच्चे की इस उपलब्धि से उनका मान सम्मान काफी बड़ा है जिसकी उन्हें बहुत खुशी है। प्रियांक के पिता ने यह भी कहा कि यह गौरव मुझे ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है।

Piyush Talesara

I am a Digital Marketer Graduate in B.Com. I am specializing in running advertisements and writing articles. I am working for two years as a Journalist at the daily madhya pradesh.

Piyush Talesara has 55 posts and counting. See all posts by Piyush Talesara

Piyush Talesara