MP: इस पशु चिकित्सक की अनूठी पहल, बेजुबानों से इतना प्यार की चाय के टपरे को बना दिया अस्पताल, देखें तस्वीरें

देश में कई लोग होते है जो इंसानों से प्यार करते हैं और उनकी मदद भी करते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताएंगे जो इंसानों से कई गुना ज्यादा जानवरों से प्रेम करता है और फिर उसके लिए वह क्या कुछ कर सकता है यह आप सोच भी नहीं सकते है। मध्यप्रदेश के अनूपपुर और शहडोल जिले की बॉर्डर पर स्थित अमलाई में एक अनोखा वाकया देखने को मिला, जहां एक डॉक्टर ने चाय के टपरे को जानवरों का अस्पताल बना दिया है अब इसमें वहां कुत्ते से लेकर हर बीमार लाचार जानवरों का इलाज करता है।

google news

दरअसल अनूपपुर जिले के शहडोल बॉर्डर पर स्थित अमलाई में इस समय कुत्तों में पार्वो बीमारी इस समय कुत्तों में काफी फैल रही है। जिनका विशाल पुरी नामक डॉक्टर चाय के टापरे में अस्पताल बनाकर इलाज कर रहे है। उनका जानवरों के प्रति प्रेम देखते ही बन रहा है। सुबह से शाम तक वहां उसी चाय के टपरे में चाय की चुस्कीयों के साथ इलाज कर रहे हैं। अनूपपुर जिले के साथ-साथ शहडोल जिले के लोग भी अपने बीमार पालतू जानवरों को उनके पास इलाज के लिए लेकर पहुंचते हैं। इसमें खास बात यह है डॉ. विशाल पुरी इलाज के पैसे नहीं लेते है।

कुत्तों में फैल रही पार्वो बीमारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय अनूपपुर और शहडोल जिलों में पालतू कुत्तों में पार्वो नामक बीमारी तेजी से फैल रही है। जिसकी वजह से कुत्ते उल्टी बुखार के कारण खाना छोड़ देते हैं अभी तक कई कुत्तों ने दम तोड़ दिया है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि अगर इनका उपचार नहीं हुआ तो इससे कई ज्यादा कुत्ते संक्रमित होने के साथ भयानक हो जायेगा।

रोजाना 10-12 कुत्तों का कर रहे इलाज

डॉक्टर विकास पुरी पार्वो वायरस से संक्रमित कुत्तों का इलाज कर रहे हैं। चाय की टपरी में बने इस अस्पताल में रोजाना उनके पास 10 से 12 कुत्ते इस बीमारी से ग्रसित होकर आते हैं और वहां उनका बिना पैसे लिए निशुल्क इलाज करते हैं। यह बीमारी इतनी घातक साबित है कि यहां सिर्फ जानवरों में फैलती है इसका इंसानों पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है।

google news