MP: इन रेलवे स्टेशनों ने दिल्ली-मुंबई को पछाड़ा, इस मामले में देश के टॉप 10 की सूची में शामिल

अक्सर जब भी हम ट्रेनों का सफर करते हैं तो घर से टिफन भरकर ले जाते हैं, लेकिन जब कभी हमें कहीं लंबे सफर पर जाना होता है तो ऐसे में हम रेलवे स्टेशनों और ट्रेन की केटरिंग का सहारा लेते हैं, लेकिन अब ऑनलाइन फूड का चलन काफी बढ़ गया है जिससे कोई भी व्यक्ति जहां चाहे वहां खाना ऑर्डर कर सकता है, लेकिन इसी बीच अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके अनुसार ट्रेनों में ऑनलाइन खाना सप्लाई करने के मामले में मध्य प्रदेश के 3 शहरों के रेलवे स्टेशनों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए देशभर के टॉप 10 रेलेवे स्टेशनों की सूचनी में जगह बनाई है।

google news

टॉप 10 में एमपी के ये रेलवे स्टेशन

मध्य प्रदेश के 3 जिलों ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के बड़े रेलवे स्टेशनों को टक्कर दी है। दरअसल ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने के मामले में इन स्टेशनों ने देश के टॉप 10 स्टेशनों की सूची में जगह बनाई है। जिसमें पहले नंबर पर मध्यप्रदेश का इटारसी और दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र का नागपुर रेलवे स्टेशन शामिल है। वहीं तीसरे नंबर पर राजधानी भोपाल का स्टेशन है जो सूची प्रति महीने खाना सप्लाई करने की संख्या के आधार पर तैयार की गई। यह सबसे ज्यादा खाना सप्लाई करते हैं।

देखिए टॉप 10 की सूची

दरअसल मध्य प्रदेश के तीन रेलवे स्टेशन देशभर में टॉप 10 की सूची में शामिल है। ट्रेनों में सफर के दौरान ऑनलाइन खाना सप्लाई करते हैं। इनमें पहले नंबर पर मध्य प्रदेश का इटारसी रेलवे स्टेशन है जो प्रति 1 महीने में 18000 मील सप्लाई करता है। दूसरे नंबर पर नागपुर का रेलवे स्टेशन है जो 17000 मील सप्लाई, तीसरे नंबर पर भोपाल 16000 मील सप्लाई, चौथे नंबर पर विजयवाड़ा 15800 मील सप्लाई, पांचवे नंबर पर सूरत 14800 मील सप्लाई, छठे नंबर पर भुसावल 12200 मील सप्लाई, सातवें नंबर पर मध्य प्रदेश का रतलाम जिला 12000 मील सप्लाई। ऐसे ही 10 रेलवे स्टेशन इस सूची में शामिल है जो रेलवे के यात्रियों को खाना सप्लाई करते हैं।

वहीं बात करें अगर मुंबई, कोलकाता, दिल्ली और चेन्नई जैसे बड़े स्टेशन ऑनलाइन खाना सप्लाई करने के मामले में पीछे क्यों है तो इसके पीछे भी बड़ी वजह यह है कि इन स्टेशनों से ज्यादातर ट्रेनें शुरू होती या फिर यहां खत्म हो जाती है। वहीं लोग खाना उन स्टेशनों पर बुकिंग करवाते हैं जहां ट्रेन डिनर या लंच के समय पर जाती है। इसी वजह से ऑनलाइन खाना सप्लाई करने के मामले में यह रेलवे स्टेशन पीछे रह गए हैं।

google news