मध्यप्रदेश की बेटी मुस्कान शेख ने न्यूजीलैंड में किया कमाल, CW Power Lifting Championships में जीते 4 गोल्ड मेडल

Commonwealth Power Lifting Championships: मध्य प्रदेश के होनहार खिलाड़ी कई बार प्रदेश का नाम विश्व स्तर पर गौरवान्वित कर चुके हैं। बता दें कि इन दिनों न्यूजीलैंड में कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। जिस में पार्टिसिपेट करने मध्यप्रदेश के शिवपुरी की बेटी मुस्कान से पहुंची जिन्होंने काफी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड मेडल अपने नाम किए इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश और पूरे देश का नाम विश्व स्तर पर गौरवान्वित किया है।

google news
Muskan Sheikh Medal in Commonwealth Power Lifting Championships

बता दें कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी के ग्राम मझेरा से आने वाली मुस्कान शेख अपने बड़े कारनामे के बाद से ही लगातार चर्चाओं का विषय बनी हुई है। खबरों की माने तो मुस्कान का हाल ही में सिलेक्शन किया गया था ऐसे में 22 सदस्य टीम में उनका भी नाम शामिल हुआ और उन्होंने न्यूजीलैंड में चल रही इस चैंपियनशिप में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड मेडल हासिल किए उनकी इस उपलब्धि के बाद से ही उन्हें लगातार शुभकामनाएं दी जा रही है।

64 किलो कैटेगरी में लहराया परचम

गौरतलब है कि इस चैंपियनशिप में अच्छा परफॉर्मेंस करने के लिए मुस्कान शेख ने काफी मेहनत की है और उनकी मेहनत रंग लाई उन्होंने मुस्कान अभी 18 साल की है लेकिन उन्होंने 64 किलोग्राम केटेगरी में यह परचम लहराया है इतना ही नहीं उन्होंने साल 2022 में हुईऑल इंडिया पावर लिफ्टिंग कंपटीशन मैं भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 सिल्वर और दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे।

मुस्कान शेख कोई आ तक पहुंचाने में उनके माता-पिता का भी काफी ज्यादा सहयोग है मुस्कान के पिता एक पोएट्री फार्म चलाते हैं। लेकिन उन्होंने इसके बावजूद भी अपनी बेटी को यहां तक पहुंचाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी आज उनकी बेटी ने विश्व स्तर पर अपने माता-पिता के साथ पूरे भारत का नाम रोशन किया है। मध्यप्रदेश की बेटी ने इतनी बड़ी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को गौरवान्वित कर दिया है।

google news