मध्यप्रदेश के शिव मंदिरों में नंदी की मूर्ति पी रही दूध और जल, खबर फैलते ही भक्तों की मची होड़, आस्था या फिर अंधविश्वास देखें तस्वीरें

भारत धर्म प्रधान देश है और यहां लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। फिर अगर बात मध्यप्रदेश की करें तो यहां कई धार्मिक स्थल है, जिसकी का एक अनोखी ही मान्यता है। इन धार्मिक स्थलों में कई तरह के चमत्कार होते हैं जिसे लोग सच समझ बैठते है, लेकिन आस्था हो तो पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक खबर ने हलचल मचा दी है, जहां मध्य प्रदेश के कई जिलों में भगवान शिव के मंदिर में नंदी की मूर्ति द्वारा दूध और पानी पिए जाने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

google news

इस खबर के फैलने के बाद भक्त भी अपनी आस्था को रोक नहीं पाए और मंदिरों में जाकर नंदी को दूध पिलाया जा रहा है। वहीं कई मंदिरों में नंदी की मूर्ति को समर्पित होने वाला दूध और पानी नीचे बहता हुआ नजर आ रहा है।

नंदी की मूर्ति के दूध पीने की खबर से हलचल

दरअसल मध्य प्रदेश में कई धार्मिक स्थल है जहां कई चमत्कार देखे जाते हैं। अब इन दिनों मध्य प्रदेश के शिव मंदिरों में नंदी की मूर्ति द्वारा दूध और पानी पिए जाने की खबर से हलचल मच गई है। शनिवार को खंडवा, इंदौर, मंदसौर समेत कई शहरों में शिव मंदिरों में नंदी के दूध पीने की खबर जैसे ही फैली तो मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग अपने घरों से कटोरी में दूध और हाथ में चम्मच लेकर मंदिर पहुंच रहे है और नंदी की मूर्ति को दूध पिलाते हुए नजर आ रहे हैं।

नंदी की मूर्ति को चम्मच से दूध पीला रहे लोग

जिस खबर को हम दिखा रहे है इसका मक्शत कोई अंधविश्वास फैलाना नहीं है, बल्कि इस खबर से आपको रूबरू कराना हमारी जिम्मेदारी है। शनिवार को शिव मंदिरों भगवान नंदी की मूर्ति द्वारा दूध और पानी पीने की खबर से हलचल मची हुई है। मंदसौर, इंदौर, खंडवा, समेत कई जिलों में शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है। खंडवा के इंदिरा चौक स्थित भगवान शिव का मंदिर है, यहां पर नंदी की मूर्ति बड़ी आसानी से दूध पी रही है। वहीं खबर जैसे ही शहर में फैली तो लोग कटोरी में दूध और हाथ में चम्मच लिए मंदिर पहुंचे और नंदी को दूध पिला रहे।

google news

कई ​मंदिरों में दूध पिलाने के लिए मची होड़

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खंडवा के इंदिरा चौक स्थित एसएमएस कॉलेज परिसर में भगवान शिव का मंदिर स्थित है, जहां महिलाएं और युवतियां नंदी को दूध पिलाते हुए नजर आई है। वहीं माता चौक, इंदौर रोड, संजय नगर, पदम नगर, जगदंबा नगर, बजरंग चौक समेत कई शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। महिलाएं और पुरुष हाथों में दूध की कटोरी लेकर मंदिर पहुंच रहे हैं और नंदी की मूर्ति को दूध पिला रहे हैं। कई मंदिरों में नंदी की मूर्ति को समर्पित होने वाला दूध और पानी नीचे बहता हुआ नजर आ रहा है। वहीं कुछ मंदिरों में तो भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति सहित अन्य मूर्तियों को भी दूध पिलाने के लिए लोगों में होड़ मची हुई।

बहरहाल यह खबर इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने के साथ ही लोगों की आस्था का केंद्र बनी हुई है। लोग हाथों में दूध की कटोरी लेकर नंदी की मूर्ति को दूध पिलाने शिव मंदिर पहुंच रहे है। हम एक बार फिर कह रहे है कि इस खबर को दिखाकर हमारा मकसद अंधविश्वास फैलाना नहीं है बल्कि इस खबर से रूबरू कराना हमारी जिम्मेदारी है।