नई Alto ने क्यूटनेस की कर दीं सभी हदें पार, कहीं देखकर दिल न दे बैठें आप, संभलकर देखना ये तस्वीरें

देश में इस समय कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने नए वर्जन में वाहन लांच करने में लगी है। ऐसे में अब मारुति सुजुकी ने नई ऑल्टो लेपिन एलसी बाजार में लांच कर दी है। इस कार के लांच होने के बाद इसके लुक काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। लोगों को इस कार के फीचर्स और लुक काफी पसंद आ रहे हैं।

google news

कार में मिल रहे है ये फीचर्स

दरअसल नई ऑल्टो लेपिन एलसी में 660cc का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिल रहा है। बता दें यह कार करीब 63 बीएचपी पावर जनरेट करती है। वहीं फ्रंट व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव विकल्प इस कार के अंदर मिलते हैं। मारुति ने नई ऑल्टो लेपिन एलसी लांच की है। 422 कलर ऑप्शन और 7 सिंगल कलर ऑप्शन इसमें मिल रहे हैं। यह कार छोटी है, लेकिन फिर भी इसमें 4 लोग बैठकर आसानी से सफर का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा इसमें चार डबल टोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। जिसमें आपको बढ़ी हुई कीमत देना पड़ेगी।

जानिए इस कार की कीमत

इस कार को जापान में लांच किया गया है । नई ऑल्टो लेपिन एलसी की कीमत करीब 8 से शुरू होकर 9 लाख रुपये तक जाती है। जिसमें 2 डब्लू डी की 800000 है तो वहीं एफडब्ल्यूडी की कीमत 900000 बताई जा रही है। इसमें टैक्स लगाकर यह कार मिल रही है। वहीं इस कार में न्यू ग्रीन और फंड में बड़ी गोल एलईडी लाइट दी गई है।

यह कार बिल्कुल बीएमडब्ल्यू ग्रुप की मिनी कूपर जैसी दिखती है। इसके अलावा कार की सीट कवर मिलेंगे जो लीडर के साथ ड्यूलटोन फर्निशिंग में आते हैं ।इसके अलावा बेडशीट के लिए का फोल्डर का ऑप्शन भी दिया जा रहा है जो सुरक्षा के लिहाज से सीट बेल्ट और आराम के लिए हेड्रेस्ट भी दिए जा रहे हैं।

google news